ETV Bharat / state

रिटायर्ड SDO ने किया कमाल, बागवानी को अपनाकर युवाओं के लिए पेश की मिसाल - हमीरपुर में सेब की फसल

शिमला व रामपुर में पैदा होने वाली यह किस्म अब हमीरपुर में भी देखने को मिलेगी. सेवानिवृत्ति के बाद बागवानी को अपना चुके रमेश चंद वर्मा का बगीचा आज सेब की फसल से लदा हुआ है. बगीचे में सिर्फ सेब ही नहीं बल्कि ब्रेसलेस आडू व शक्करपारा के पौधे भी लगाये गये हैं.

bhoranj latest news, भोरंज लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 6:20 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: कहते हैं कि अगर हौंसलों में उड़ान है तो बढ़ती उम्र मंजिल के रास्ते में रूकावट नहीं बन सकती. ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है आईपीएच विभाग से रिटायर एसडीओ रमेश चंद वर्मा ने. ग्राम पंचायत नंधन के तहत पड़े सेऊ गांव के रमेश चंद वर्मा ने साबित कर दिया कि यह नौकरी से जरूर रिटायर हो गए लेकिन टायर्ड नहीं हुए.

सेवानिवृत्ति के बाद बागवानी को अपना चुके रमेश चंद वर्मा का बगीचा आज सेब की फसल से लदा हुआ है. बागवानी के इस कार्य में उनकी धर्मपत्नी संतोष वर्मा भी उनका पूरा सहयोग कर रही हैं. बगीचे में सिर्फ सेब ही नहीं बल्कि ब्रेसलेस आडू व शक्करपारा के पौधे भी लगाये गये हैं. इन्होंने तीन बगीचों में चार क्विंटल से अधिक सेब की फसल तैयार हो रही है. कई फलों की ऐसी प्रजातियां यहां उगा दी हैं, जिनकी अब तक कल्पना नहीं की जाती थी.

bhoranj latest news, भोरंज लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

वर्तमान में तीन बड़े बगीचों में कई क्विंटल सेब की फसल लहलहा रही है. वहीं, ब्रेसलेस आडू व शक्करपारा नाम के अनोखे पौधे भी बगीचे में लगाए गए हैं. शिमला व रामपुर में पैदा होने वाली यह किस्म अब हमीरपुर में भी देखने को मिलेगी. वहीं, सेब की भी कई किस्में बगीचे में हैं. इनमें अन्ना, एचआर व डोजेट गोल्डन शामिल है. इसके साथ ही कई अन्य प्रजातियों की पौध भी तैयार की जा रही है.

बता दें कि ग्राम पंचायत नंधन के तहत पड़ने वाले सेयू गांव के रमेश चंद वर्मा ने सेवानिवृत्ति के बाद बागवानी पर ही अधिक फोकस किया है. उनके बड़े बेटे डॉ. जितेंद्र कुमार ने बागीचे में पौध लगाने का कार्य शुरू किया था. वर्ष 2014 में शुरू की गई बागबानी का फल अब जाकर मिला है.

bhoranj latest news, भोरंज लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

रमेश चंद वर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्ति के उपरांत उन्होंने बगीचे में सेब सहित अन्य किस्म के पौधे लगाने की सोची. इसके लिए बेटे जितेंद्र सिंह व रूद्रासिंह ने हामी भरी. बगीचे में अन्ना, एचआर, डोजेट गोल्डन सेब के पौधे लगाए गए. करीब तीन साल बाद इन पौधों ने फसल दी.

सेब की पहली फसल के रूप में करीब डेढ़ क्विंटल सेब मार्केट में उतारा गया. लाभ होता देख एक और बगीचा तैयार किया गया. अब करीब चार क्विंटल सेब से पौधे लदे पड़े हैं. समय आने पर इस फसल को बाजार में उतारा जाएगा. बागीचे में सेब के करीब 400, ब्रेसलेस आडू के 30 व शक्करपारा के 10 से अधिक पौधे लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- रामपुर में अफीम की खेती पर पुलिस की कार्रवाई, नष्ट किए 2096 पौधे

भोरंज/हमीरपुर: कहते हैं कि अगर हौंसलों में उड़ान है तो बढ़ती उम्र मंजिल के रास्ते में रूकावट नहीं बन सकती. ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है आईपीएच विभाग से रिटायर एसडीओ रमेश चंद वर्मा ने. ग्राम पंचायत नंधन के तहत पड़े सेऊ गांव के रमेश चंद वर्मा ने साबित कर दिया कि यह नौकरी से जरूर रिटायर हो गए लेकिन टायर्ड नहीं हुए.

सेवानिवृत्ति के बाद बागवानी को अपना चुके रमेश चंद वर्मा का बगीचा आज सेब की फसल से लदा हुआ है. बागवानी के इस कार्य में उनकी धर्मपत्नी संतोष वर्मा भी उनका पूरा सहयोग कर रही हैं. बगीचे में सिर्फ सेब ही नहीं बल्कि ब्रेसलेस आडू व शक्करपारा के पौधे भी लगाये गये हैं. इन्होंने तीन बगीचों में चार क्विंटल से अधिक सेब की फसल तैयार हो रही है. कई फलों की ऐसी प्रजातियां यहां उगा दी हैं, जिनकी अब तक कल्पना नहीं की जाती थी.

bhoranj latest news, भोरंज लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

वर्तमान में तीन बड़े बगीचों में कई क्विंटल सेब की फसल लहलहा रही है. वहीं, ब्रेसलेस आडू व शक्करपारा नाम के अनोखे पौधे भी बगीचे में लगाए गए हैं. शिमला व रामपुर में पैदा होने वाली यह किस्म अब हमीरपुर में भी देखने को मिलेगी. वहीं, सेब की भी कई किस्में बगीचे में हैं. इनमें अन्ना, एचआर व डोजेट गोल्डन शामिल है. इसके साथ ही कई अन्य प्रजातियों की पौध भी तैयार की जा रही है.

बता दें कि ग्राम पंचायत नंधन के तहत पड़ने वाले सेयू गांव के रमेश चंद वर्मा ने सेवानिवृत्ति के बाद बागवानी पर ही अधिक फोकस किया है. उनके बड़े बेटे डॉ. जितेंद्र कुमार ने बागीचे में पौध लगाने का कार्य शुरू किया था. वर्ष 2014 में शुरू की गई बागबानी का फल अब जाकर मिला है.

bhoranj latest news, भोरंज लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

रमेश चंद वर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्ति के उपरांत उन्होंने बगीचे में सेब सहित अन्य किस्म के पौधे लगाने की सोची. इसके लिए बेटे जितेंद्र सिंह व रूद्रासिंह ने हामी भरी. बगीचे में अन्ना, एचआर, डोजेट गोल्डन सेब के पौधे लगाए गए. करीब तीन साल बाद इन पौधों ने फसल दी.

सेब की पहली फसल के रूप में करीब डेढ़ क्विंटल सेब मार्केट में उतारा गया. लाभ होता देख एक और बगीचा तैयार किया गया. अब करीब चार क्विंटल सेब से पौधे लदे पड़े हैं. समय आने पर इस फसल को बाजार में उतारा जाएगा. बागीचे में सेब के करीब 400, ब्रेसलेस आडू के 30 व शक्करपारा के 10 से अधिक पौधे लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- रामपुर में अफीम की खेती पर पुलिस की कार्रवाई, नष्ट किए 2096 पौधे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.