हमीरपुर: सीएम सुखविंदर के गृह विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकारी विभागों ने कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में नादौन शहर में आईपीएच विभाग द्वारा 6 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से 15 कमरों का रेस्ट हाउस बनाया जाएगा. जिससे अब नादौन में लोगों को ठहरने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी. आईपीएच विभाग का दावा है कि एक साल में यह रेस्ट हाउस बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके लिए विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
आईपीएच हमीरपुर के एसई नीरज भोगल ने बताया कि नादौन शहर में ठहरने के लिए लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि नादौन में अब आईपीएच विभाग का 15 कमरों का रेस्ट हाउस बनाया जाएगा. जिस पर 6 करोड़ 90 लाख रूपये राशि खर्च की जाएगी. रेस्ट हाउस बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है. जल्द ही रेस्ट हाउस बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक साल बाद यह रेस्ट हाउस बनकर तैयार हो जाएगा और जनता को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि इससे पहले इस तरह का रेस्ट हाउस हमीरपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में नहीं बना है. इस रेस्ट हाउस में हर सुविधा उपलब्ध होगी. इससे पहले नादौन में आने जाने वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस रेस्ट हाउस का निर्माण होने से इस परेशानी से भी निजात मिलेगी. इस रेस्ट हाउस का कार्य भी तीव्र गति से चला है. इस रेस्ट हाउस का कार्य आईपीएच द्वारा करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: रामपुर के दत्तनगर में आधुनिक मिल्क प्लांट बनकर तैयार, जल्द होगा ट्रायल, 4 जिलों के पशुपालकों को मिलेगा लाभ