हमीरपुर: कोरोना संक्रमित हमीरपुर जिला के दो मरीजों के परिजनों की रिपोर्ट कोरोना जांच में नेगेटिव आई है. दोनों परिवारों की रिपोर्ट निगेटिव आना हमीरपुर जिला के लिए बहुत बड़ी राहत है. इसके अलावा 18 अप्रैल को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए कुल 101 सैंपल में से 92 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 9 सैंपल को रिपीट किया जा रहा है.
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि 19 अप्रैल को कुल 159 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज और आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि 59 सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज 100 सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं. इनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. देर शाम तक कुछ सैंपलों की रिपोर्ट आ सकती है.
आपको बता दें कि अभी तक दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों के प्रारंभिक संपर्क में आए सभी लोगों के जांच के नमूने निगेटिव आए हैं, जबकि कुछ सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकि है. अभी तक की रिपोर्ट हमीरपुर जिला के लिए राहत भरी रही है.