ETV Bharat / state

दुकानों पर फिर दिखने लगी रौनक, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने की खरीददारी

author img

By

Published : May 2, 2020, 11:25 AM IST

हमीरपुर जिला में 7 बजे से लेकर 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. जिसके तहत सुजानपुर में भी सुबह 7 से लेकर 11 बजे तक दुकानें खोली गई. दुकानें खुलने से बाजार में रौनक देखने को मिली.

सुजानपुर में कर्फ्यू के दौरान दी गई ढील
सुजानपुर में कर्फ्यू के दौरान दी गई ढील

हमीरपुर/सुजानपुर: कोरोना वायरस के चलते प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, हमीरपुर जिला में 7 बजे से लेकर 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. जिसके तहत सुजानपुर में भी सुबह 7 से लेकर 11 बजे तक दुकानें खोली गई. दुकानें खुलने से बाजार में रौनक देखने को मिली.

इस दौरान स्थानीय व्यापारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. वहीं, लोगों की ओर से भी इसका खासा ख्याल रखा गया. लोग एक-एक करके मुख्य बाजार में दुकानों में खरीददारी करते नजर आए. वहीं, कपड़े की दुकानों में थोड़ी बहुत भीड़ देखने को मिली, लेकिन दुकानदारों ने एक-एक ग्राहक को ही दुकानों के अंदर आने दिया और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया.

स्थानीय व्यापारी एवं पूर्व प्रधान ऋषि महाजन ने प्रशासन और सरकार का इस आपदा के समय में व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति देने के लिये आभार जताया है. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि दुकानों के खोलने की समय सारिणी में भी परिवर्तन किया जाए.

वीडियो

ऋषि महाजन ने कहा कि मौजूदा समय 7 बजे से लेकर 11 बजे तक निर्धारित किया गया है, लेकिन उसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोग नहीं पहुंच पा रहे, जिस कारण वे बाजार में खरीददारी से वंचित रह जाते हैं. इसलिए व्यापारियों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि दुकानों के खोलने का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक कर दिया जाए, ताकि सभी क्षेत्रों के लोग बाजार में खरीददारी कर सकें.

हमीरपुर/सुजानपुर: कोरोना वायरस के चलते प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, हमीरपुर जिला में 7 बजे से लेकर 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. जिसके तहत सुजानपुर में भी सुबह 7 से लेकर 11 बजे तक दुकानें खोली गई. दुकानें खुलने से बाजार में रौनक देखने को मिली.

इस दौरान स्थानीय व्यापारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. वहीं, लोगों की ओर से भी इसका खासा ख्याल रखा गया. लोग एक-एक करके मुख्य बाजार में दुकानों में खरीददारी करते नजर आए. वहीं, कपड़े की दुकानों में थोड़ी बहुत भीड़ देखने को मिली, लेकिन दुकानदारों ने एक-एक ग्राहक को ही दुकानों के अंदर आने दिया और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया.

स्थानीय व्यापारी एवं पूर्व प्रधान ऋषि महाजन ने प्रशासन और सरकार का इस आपदा के समय में व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति देने के लिये आभार जताया है. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि दुकानों के खोलने की समय सारिणी में भी परिवर्तन किया जाए.

वीडियो

ऋषि महाजन ने कहा कि मौजूदा समय 7 बजे से लेकर 11 बजे तक निर्धारित किया गया है, लेकिन उसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोग नहीं पहुंच पा रहे, जिस कारण वे बाजार में खरीददारी से वंचित रह जाते हैं. इसलिए व्यापारियों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि दुकानों के खोलने का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक कर दिया जाए, ताकि सभी क्षेत्रों के लोग बाजार में खरीददारी कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.