ETV Bharat / state

चैत्र मेले के दौरान दियोटसिद्ध मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा, 20 लाख श्रद्धालुओं ने अर्पित किए इतने करोड़ - विदेशी मुद्रा

चैत्र मास मेले में बाबा पौणाहारी के दर्शन का विशेष महत्व रहता है. जिस तरह से सावन का महीना भगवान शंकर को बेहद प्रिय है, उसी तरह से चैत्र मास भी उनके जेष्ठ पुत्र का अवतार माने जाने वाले बाबा बालक नाथ को प्रिय है.

दियोटसिद्ध मंदिर में चैत्र मास मेला
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 8:32 PM IST

Updated : Apr 12, 2019, 8:55 PM IST

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले में बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस बार चैत्र मास मेलों में बाबा के दर्शनों के पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़ा और चढ़ावा दोनों रिकॉर्ड पिछले साल के मुकाबले मेला खत्म होने से पहले ही टूट गए हैं.

Deotsidh temple
दियोटसिद्ध मंदिर

चैत्र मास मेले में हर दिन हजारों लोग बाबा के दरबार में शीश नवाकर मंगलमय भविष्य की कामना कर रहे हैं. 14 मार्च से प्रसिद्ध सिद्ध पीठ में चैत्र मास मेले शुरू हुए थे. एक माह तक चलने वाले इन मेले के 29 दिन में ही 20 लाख श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवा चुके हैं. श्रद्धालु 29 दिन के भीतर 4 करोड़ 94 लाख 51 हजार 446 रुपये का चढ़ावा अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा हजारों डॉलर विदेशी मुद्रा के रूप में भी बाबा के दरबार में चढ़े हैं.

दियोटसिद्ध मंदिर में चैत्र मास मेला

पिछले साल के चैत्र मास मेलों की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की आवक में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है और चढ़ावा भी बढ़ा है. बीते साल चैत्र मास मेले में बाबा के दरबार में 3 करोड 80 लाख रुपये का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने अर्पित किया था. वहीं, इस बार मेला खत्म होने से 1 दिन पहले ही इस बार चढ़ावा 5 करोड़ करीब पहुंच गया है. ये पिछले वर्ष के चढ़ावे से 1 करोड़ 14 लाख 51 हजार 446 रुपये अधिक है. श्रद्धालुओं ने इस बार दिल खोलकर बाबा के दरबार में दान दिया है.

Deotsidh temple
दियोटसिद्ध मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

बता दें कि चैत्र मास मेलों में बाबा पौणाहारी के दर्शनों का विशेष महत्व रहता है. जिस तरह से सावन का महीना भगवान शंकर को बेहद प्रिय है, उसी तरह से चैत्र मास भी उनके जेष्ठ पुत्र का अवतार माने जाने वाले बाबा बालक नाथ को प्रिय है. 13 अप्रैल को यहां मेले का समापन होगा.

Deotsidh temple
दियोटसिद्ध मंदिर

सोना-चांदी के साथ विदेशी करंसी भी बाबा के चरणों में अर्पित
अभी तक बाबा बालक नाथ के दरबार में 260 ग्राम सोना 5 किलोग्राम चांदी श्रद्धालु अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा विदेशी करंसी में भी इस बार बढ़ोतरी हुई है. बाबा के दरबार में इंग्लैंड के डॉलर 11995 यूरो 1820, कनाडा डॉलर 10790, ऑस्ट्रेलिया डॉलर 1365, यूएई डॉलर 2305, कतर रियाद 474, सऊदी रियाद 270, न्यूजीलैंड डॉलर 510 और कुवैत दिनार 69 और यूएस डॉलर 7101 बाबा को चढ़ाए गए हैं.

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले में बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस बार चैत्र मास मेलों में बाबा के दर्शनों के पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़ा और चढ़ावा दोनों रिकॉर्ड पिछले साल के मुकाबले मेला खत्म होने से पहले ही टूट गए हैं.

Deotsidh temple
दियोटसिद्ध मंदिर

चैत्र मास मेले में हर दिन हजारों लोग बाबा के दरबार में शीश नवाकर मंगलमय भविष्य की कामना कर रहे हैं. 14 मार्च से प्रसिद्ध सिद्ध पीठ में चैत्र मास मेले शुरू हुए थे. एक माह तक चलने वाले इन मेले के 29 दिन में ही 20 लाख श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवा चुके हैं. श्रद्धालु 29 दिन के भीतर 4 करोड़ 94 लाख 51 हजार 446 रुपये का चढ़ावा अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा हजारों डॉलर विदेशी मुद्रा के रूप में भी बाबा के दरबार में चढ़े हैं.

दियोटसिद्ध मंदिर में चैत्र मास मेला

पिछले साल के चैत्र मास मेलों की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की आवक में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है और चढ़ावा भी बढ़ा है. बीते साल चैत्र मास मेले में बाबा के दरबार में 3 करोड 80 लाख रुपये का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने अर्पित किया था. वहीं, इस बार मेला खत्म होने से 1 दिन पहले ही इस बार चढ़ावा 5 करोड़ करीब पहुंच गया है. ये पिछले वर्ष के चढ़ावे से 1 करोड़ 14 लाख 51 हजार 446 रुपये अधिक है. श्रद्धालुओं ने इस बार दिल खोलकर बाबा के दरबार में दान दिया है.

Deotsidh temple
दियोटसिद्ध मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

बता दें कि चैत्र मास मेलों में बाबा पौणाहारी के दर्शनों का विशेष महत्व रहता है. जिस तरह से सावन का महीना भगवान शंकर को बेहद प्रिय है, उसी तरह से चैत्र मास भी उनके जेष्ठ पुत्र का अवतार माने जाने वाले बाबा बालक नाथ को प्रिय है. 13 अप्रैल को यहां मेले का समापन होगा.

Deotsidh temple
दियोटसिद्ध मंदिर

सोना-चांदी के साथ विदेशी करंसी भी बाबा के चरणों में अर्पित
अभी तक बाबा बालक नाथ के दरबार में 260 ग्राम सोना 5 किलोग्राम चांदी श्रद्धालु अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा विदेशी करंसी में भी इस बार बढ़ोतरी हुई है. बाबा के दरबार में इंग्लैंड के डॉलर 11995 यूरो 1820, कनाडा डॉलर 10790, ऑस्ट्रेलिया डॉलर 1365, यूएई डॉलर 2305, कतर रियाद 474, सऊदी रियाद 270, न्यूजीलैंड डॉलर 510 और कुवैत दिनार 69 और यूएस डॉलर 7101 बाबा को चढ़ाए गए हैं.

Intro:एक्सक्लूसिव
शनिवार को चैत्र मास मेले का समापन: इस बार टूट गए चढ़ावे के रिकॉर्ड , बाबा बालक नाथ के दरबार में 20 lakh श्रद्धालुओं ने नवाया शीश चढ़ाया इतना चढ़ावा
हमीरपुर.
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलो में बाबा के दर्शनों को भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस बार चैत्र मास मेलो में बाबा के दर्शनों के पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े और चढ़ावे के पिछले वर्ष के रिकॉर्ड मेला खत्म होने से पहले ही टूट गए हैं. हर दिन हजारों लोग बाबा के दरबार में शीश नवाकर मंगलमय भविष्य की कामना कर रहे हैं. 14 मार्च से प्रसिद्ध सिद्ध पीठ में चैत्र मास मेले शुरू हुए थे. एक माह तक चलने वाले इन मेलों के 29 दिन में ही 20 लाख श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवा चुके हैं. श्रद्धालु 29 दिन के भीतर 4 करोड़ 94 लाख 51 हजार 446 रूपए का चढ़ावा अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा हजारों डॉलर विदेशी मुद्रा के रूप में भी बाबा के दरबार में चढ़े हैं. पिछले साल चैत्र मास मेलो की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की आवक में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है और चढ़ावा भी बढ़ गया है . पिछले बरस चैत्र मास मेलो में बाबा के दरबार में 3 करोड ₹80 लाख का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने अर्पित किया था. वहीं मेले खत्म होने से 1 दिन पहले ही इस बार चढ़ावा 5 करोड़ करीब पहुंच गया है. यह पिछले वर्ष के चढ़ावे से 1 करोड़ 14 लाख 51 हजार 446 रुपए अधिक है . श्रद्धालुओं ने इस बार दिल खोलकर बाबा के दरबार में दान दिया है.

बता दें कि चैत्र मास मेलों में बाबा पौणाहारी के दर्शनों का विशेष महत्व रहता है। जिस तरह से सावन का महीना भगवान शंकर को बेहद प्रिय है। उसी तरह से चैत्र मास भी उनके जेष्ठ पुत्र का अवतार माने जाने वाले बाबा बालक नाथ को प्रिय है। 13 अप्रैल को यहां मेले समाप्त होंगे.


Body:
सोने चांदी के साथ ही विदेशी करेंसी हजारों डॉलर श्रद्धालुओं ने अर्पित किए
अभी तक बाबा बालक नाथ के दरबार में 260 ग्राम सोना 5 किलोग्राम चांदी भी श्रद्धालु अर्पित कर चुके हैं. इसके अलावा विदेशी करेंसी में भी इस बार बढ़ोतरी हुई है. बाबा के दरबार में इंग्लैंड के डॉलर 11995 यूरो 1820 कनाडा डॉलर 10790 ऑस्ट्रेलिया डॉलर 1365 यू ए ई dollar 2305 कतर रियाल 474 सऊदी Riyal 270 न्यू जीलैंड dollar .510 और कुवैत दिनार 69 और US dollar 7101 बाबा के दरबार में अर्पित की गई है.


Conclusion:
Last Updated : Apr 12, 2019, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.