ETV Bharat / state

10 साल बाद हमीरपुर को फिर मिला मुख्यमंत्री, लोग बोले- और तेजी से होगा विकास

हमीरपुर जिले को 10 साल के बाद एक बार फिर से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ले ली है. ऐसे में हमीरपुर के लोगों में खुशी का माहौल है. हमीरपुर के लोगों ने कहा है कि सुक्खू के सीएम बनने से हमीरपुर का विकास और तेज गति से होगा. (CM Sukhwinder Singh Sukhu)

CM Sukhwinder Singh Sukhu
CM Sukhwinder Singh Sukhu
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 4:53 PM IST

सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम बनने पर लोगों में खुशी.

हमीरपुर: 10 साल के बाद एक बार फिर से हमीरपुर जिला को प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक और नादौन के इंद्रपाल चौक पर सीधा प्रसारण किया गया. इस दौरान लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला. हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक पुरुषोत्तम कालिया ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि हमीरपुर जिला से फिर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कांग्रेसी सरकार अपने हर वादे को पूरा करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अगवाई में प्रदेश नई बुलंदियों की तरफ अग्रसर होगा.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के प्रधान सुरेश पटियाल ने बताया कि हमीरपुर जिला के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. अगर मुख्यमंत्री के पद को हमीरपुर जिला के लोग खोना जानते हैं, तो उसे पाना भी जानते हैं. उन्होंने कहा कि जनता से किया हर वादा कांग्रेस पूरा करेगी,.

पंचायत समिति हमीरपुर के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि एक चालक का बेटा मुख्यमंत्री बना है. यह गौरव का विषय है. हमीरपुर जिला में लोगों में इतनी खुशी है कि उसे बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि 5000 से अधिक लोग हमीरपुर जिला से शिमला गए हैं.

ये भी पढ़ें- सुखविंदर सुक्खू बने हिमाचल के मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण में शामिल हुए राहुल-प्रियंका

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 से पूर्व पार्षद राजू चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार में हमीरपुर जिला में विकास थम गया था लेकिन अब हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने के बाद हमीरपुर के साथ ही प्रदेश के विकास को भी गति मिलेगी. उन्होंने हमीरपुर शहर के विकास को सुनिश्चित करने के लिए वह मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह करेंगे.

बता दें, हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ले ली है. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. (CM of Himachal Sukhvinder singh sukhu)(Deputy CM mukesh agnihotri) (CM Sukhwinder Singh Sukhu)

सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम बनने पर लोगों में खुशी.

हमीरपुर: 10 साल के बाद एक बार फिर से हमीरपुर जिला को प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक और नादौन के इंद्रपाल चौक पर सीधा प्रसारण किया गया. इस दौरान लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला. हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक पुरुषोत्तम कालिया ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि हमीरपुर जिला से फिर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कांग्रेसी सरकार अपने हर वादे को पूरा करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अगवाई में प्रदेश नई बुलंदियों की तरफ अग्रसर होगा.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के प्रधान सुरेश पटियाल ने बताया कि हमीरपुर जिला के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. अगर मुख्यमंत्री के पद को हमीरपुर जिला के लोग खोना जानते हैं, तो उसे पाना भी जानते हैं. उन्होंने कहा कि जनता से किया हर वादा कांग्रेस पूरा करेगी,.

पंचायत समिति हमीरपुर के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि एक चालक का बेटा मुख्यमंत्री बना है. यह गौरव का विषय है. हमीरपुर जिला में लोगों में इतनी खुशी है कि उसे बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि 5000 से अधिक लोग हमीरपुर जिला से शिमला गए हैं.

ये भी पढ़ें- सुखविंदर सुक्खू बने हिमाचल के मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण में शामिल हुए राहुल-प्रियंका

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 से पूर्व पार्षद राजू चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार में हमीरपुर जिला में विकास थम गया था लेकिन अब हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने के बाद हमीरपुर के साथ ही प्रदेश के विकास को भी गति मिलेगी. उन्होंने हमीरपुर शहर के विकास को सुनिश्चित करने के लिए वह मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह करेंगे.

बता दें, हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ले ली है. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. (CM of Himachal Sukhvinder singh sukhu)(Deputy CM mukesh agnihotri) (CM Sukhwinder Singh Sukhu)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.