हमीरपुर: संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने टिकट मिलने पर जिला बिलासपुर की तपोस्थली शाहतलाई मंदिर से पूजा अर्चना कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है. रामलाल ठाकुर ने बाबा बालक नाथ का आशीर्वाद लेकर जीत की कामना की.
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर पूजा अर्चना करते हुए शाहतलाई में पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर वीरू राम किशोर व प्रदेश सचिव विवेक कुमार की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह राम लाल ठाकुर का स्वागत किया.
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने शाहतलाई में पूजा अर्चना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो वादे जनता से किये हैं वो पूरा करूंगा और संकट के समय गरीब किसान की फसल खराब हो जाती है या बाढ़ के समय नुकसान होता है उसका उनकी सरकार उनको मुआवजा देगी और बैंक से गरीब किसान ने लिया हुआ लोन माफ करवाएगी और मोदी की नीतियों के खिलाफ आम जनता में काफी आक्रोश है और अब जनता उनके झूठे वादों से जागरूक हो गई है.