ETV Bharat / state

कांग्रेस ने हमीरपुर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार को पद से हटाया, जानिए कारण - Rajiv Shukla

कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने हमीरपुर के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार को पद से हटा दिया है और पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया को हमीरपुर कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. दरअसल, हमीरपुर विधानसभा सीट पर राजेंद्र जार के दामाद आशीष शर्मा बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके बाद यह कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने यह फैसला लिया है.

Hamirpur
हमीरपुर
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 5:14 PM IST

हमीरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार को पद से हटा दिया गया है. हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने यह आदेश जारी किए हैं. हमीरपुर कांग्रेस का जिम्मा अब पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया को सौंपा गया है, जिन्हें हमीरपुर कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राजीव शुक्ला ने इस आदेश के बाबत हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को आदेश की अधिसूचना में संलग्न किया है.

गौरतलब है कि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को हमीरपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाने के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को बहाल किया गया था, पिछले कुछ दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार को पद से हटाया जा सकता है. उनके इस्तीफा दिए जाने की भी चर्चा थी.

Hamirpur
कांग्रेस ने हमीरपुर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार को पद से हटाया.

दरअसल, हमीरपुर विधानसभा सीट पर हमीरपुर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार के दामाद आशीष शर्मा बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 21 अक्टूबर को कांग्रेस के झंडे और बैनर के तले नामांकन पत्र दाखिल किया था. 20 अक्टूबर को उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की और 22 को इस्तीफा दे दिया था, अब वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है.

पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

वहीं, इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने जिला अध्यक्ष को ही पद से हटा दिया है. यह भी विदित है कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार की अगुवाई में उनके दामाद आशीष शर्मा ने दिल्ली में पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष कांग्रेस को ज्वाइन किया था. उनके कांग्रेस में ज्वाइन करते हैं. हमीरपुर सीट से टिकट के सभी दावेदारों ने बगावत कर दी थी और बाद में आशीष शर्मा ने इस तमाम घटनाक्रम के बीच 48 घंटे में ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

हमीरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार को पद से हटा दिया गया है. हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने यह आदेश जारी किए हैं. हमीरपुर कांग्रेस का जिम्मा अब पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया को सौंपा गया है, जिन्हें हमीरपुर कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राजीव शुक्ला ने इस आदेश के बाबत हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को आदेश की अधिसूचना में संलग्न किया है.

गौरतलब है कि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को हमीरपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाने के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को बहाल किया गया था, पिछले कुछ दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार को पद से हटाया जा सकता है. उनके इस्तीफा दिए जाने की भी चर्चा थी.

Hamirpur
कांग्रेस ने हमीरपुर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार को पद से हटाया.

दरअसल, हमीरपुर विधानसभा सीट पर हमीरपुर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार के दामाद आशीष शर्मा बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 21 अक्टूबर को कांग्रेस के झंडे और बैनर के तले नामांकन पत्र दाखिल किया था. 20 अक्टूबर को उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की और 22 को इस्तीफा दे दिया था, अब वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है.

पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

वहीं, इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने जिला अध्यक्ष को ही पद से हटा दिया है. यह भी विदित है कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार की अगुवाई में उनके दामाद आशीष शर्मा ने दिल्ली में पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष कांग्रेस को ज्वाइन किया था. उनके कांग्रेस में ज्वाइन करते हैं. हमीरपुर सीट से टिकट के सभी दावेदारों ने बगावत कर दी थी और बाद में आशीष शर्मा ने इस तमाम घटनाक्रम के बीच 48 घंटे में ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

Last Updated : Nov 5, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.