भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के बस्सी गांव में एक अस्थाई रसोई घर में 5 से 6 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. आधी रात को अचानक गांव के एक परिवार के सदस्यों को अस्थाई रसोई घर में एक बड़ा अजगर नजर आया. बता दें कि हमीरपुर जिले में घर में अजगर के घुसने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पिछले सप्ताह ही भोरंज के बूरढ़ाण गांव में घर में अजगर के घुसने का मामला सामने आ चुका है.
अजगर मिलने से गांव में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक जब परिवार के सदस्यों ने अस्थाई रसोई घर में अजगर को ईंटों के पीछे छिपे हुए देखा तो सभी सहम गए. आस-पड़ोस के लोगों को सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. देर रात परिवार घर के अंदर कमरे में सोया हुआ था. घर के आंगन में बने अस्थाई रसोई घर से कुछ आवाजें आना शुरू हुईं. घरवालों ने जब अस्थाई रसोई घर में जाकर देखा तो हैरान रह गए. वहां पर एक अजगर ईंटों के पीछे छिपा हुआ था.
यह देखकर पूरे परिवार में दहशत फैल गई. परिवार ने इसकी सूचना आस-पड़ोस को दी और गांव वाले अजगर को देखने के लिए इकट्ठा हो गए. परिवार वालों ने घटना की जानकारी स्थानीय भोरंज पंचायत की प्रधान को दी. उन्होंने फोन के माध्यम से वन विभाग भोरंज को इसकी सूचना दी.
वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी डिप्टी रेंजर जगत राम की अगुवाई में मौके पर पहुंच गए. वन विभाग ने उसी समय जाहू से एक सपेरे वाले को बुला लिया. सपेरे ने कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल मे छोड़ दिया है.
अजगर को पकड़ने के बाद ही परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. भोरंज के वन खंड अधिकारी और डिप्टी रेंजर जगत राम का कहना है कि बस्सी चौक के साथ ही राम चंद के अस्थाई रसोई घर में एक अजगर सांप निकला था. इसे सपेरे की मदद से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें: धारा-370 की बात पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ करना देश के साथ विश्वासघात: अनुराग ठाकुर