हमीरपुर: बस अड्डा हमीरपुर के बाहर बने बहुचर्चित खोखों की पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को निशानदेही करवा ली है. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही उपायुक्त हमीरपुर को सौंपी जाएगी, ताकि संबंधित खोखाधारकों के खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सके.
बता दें कि बस अड्डा हमीरपुर के बाहर करीब 60 खोखाधारक हैं, जिनके खोखे पीडब्ल्यूडी की जमीन में निकले हैं. संबंधित खोखाधारकों को नगर परिषद हमीरपुर ने अतिक्रमण व खोखा खाली करने के निर्देश हाल ही में जारी किए थे. जिनकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है.
जिला प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है. हालांकि खोखाधारक जिला प्रशासन से लगातार एक ही गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें सड़क से 10 या 12 फीट पीछे हटाकर नए खोखे बनाकर दें, तभी वह पुराने खोखों से अपना कब्जा छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: ऊना में 10 साल के प्रवासी किशोर के साथ कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार
पीडब्ल्यूडी हमीरपुर के सहायक अभियंता देवराज भाटिया ने बताया कि बस अड्डा हमीरपुर पर कम से कम 60 खोखे हैं, जो पीडब्ल्यूडी लैंड के अंतर्गत आते हैं. उन्होंने बताया कि बस अड्डा हमीरपुर के बाहर बने बहुचर्चित खोखों की पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को निशानदेही करवा ली है. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही उपायुक्त हमीरपुर को सौंपी जाएगी.