ETV Bharat / state

खोखाधारकों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई शुरू, PWD ने की निशानदेही - PWD action against the Encroachment at hamirpur

हमीरपुर बस अड्डे के बाहर बने बहुचर्चित खोखों की पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को निशानदेही करवा ली है. जल्द ही अतिक्रमण करने वाले खोखाधारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

PWD action against the Encroachment at hamirpur bus stand
खोखाधारकों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई शुरू
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 1:18 PM IST

हमीरपुर: बस अड्डा हमीरपुर के बाहर बने बहुचर्चित खोखों की पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को निशानदेही करवा ली है. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही उपायुक्त हमीरपुर को सौंपी जाएगी, ताकि संबंधित खोखाधारकों के खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सके.

बता दें कि बस अड्डा हमीरपुर के बाहर करीब 60 खोखाधारक हैं, जिनके खोखे पीडब्ल्यूडी की जमीन में निकले हैं. संबंधित खोखाधारकों को नगर परिषद हमीरपुर ने अतिक्रमण व खोखा खाली करने के निर्देश हाल ही में जारी किए थे. जिनकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट

जिला प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है. हालांकि खोखाधारक जिला प्रशासन से लगातार एक ही गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें सड़क से 10 या 12 फीट पीछे हटाकर नए खोखे बनाकर दें, तभी वह पुराने खोखों से अपना कब्जा छोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: ऊना में 10 साल के प्रवासी किशोर के साथ कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार

पीडब्ल्यूडी हमीरपुर के सहायक अभियंता देवराज भाटिया ने बताया कि बस अड्डा हमीरपुर पर कम से कम 60 खोखे हैं, जो पीडब्ल्यूडी लैंड के अंतर्गत आते हैं. उन्होंने बताया कि बस अड्डा हमीरपुर के बाहर बने बहुचर्चित खोखों की पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को निशानदेही करवा ली है. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही उपायुक्त हमीरपुर को सौंपी जाएगी.

हमीरपुर: बस अड्डा हमीरपुर के बाहर बने बहुचर्चित खोखों की पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को निशानदेही करवा ली है. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही उपायुक्त हमीरपुर को सौंपी जाएगी, ताकि संबंधित खोखाधारकों के खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सके.

बता दें कि बस अड्डा हमीरपुर के बाहर करीब 60 खोखाधारक हैं, जिनके खोखे पीडब्ल्यूडी की जमीन में निकले हैं. संबंधित खोखाधारकों को नगर परिषद हमीरपुर ने अतिक्रमण व खोखा खाली करने के निर्देश हाल ही में जारी किए थे. जिनकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट

जिला प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है. हालांकि खोखाधारक जिला प्रशासन से लगातार एक ही गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें सड़क से 10 या 12 फीट पीछे हटाकर नए खोखे बनाकर दें, तभी वह पुराने खोखों से अपना कब्जा छोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: ऊना में 10 साल के प्रवासी किशोर के साथ कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार

पीडब्ल्यूडी हमीरपुर के सहायक अभियंता देवराज भाटिया ने बताया कि बस अड्डा हमीरपुर पर कम से कम 60 खोखे हैं, जो पीडब्ल्यूडी लैंड के अंतर्गत आते हैं. उन्होंने बताया कि बस अड्डा हमीरपुर के बाहर बने बहुचर्चित खोखों की पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को निशानदेही करवा ली है. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही उपायुक्त हमीरपुर को सौंपी जाएगी.

Intro:हमीरपुर बड़सर
हमीरपुर। बस अड्डा हमीरपुर के बाहर बने बहुचर्चित खोखों की पीडब्ल्यूडी विभाग ने बुधवार को निशानदेही करवा ली है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही उपायुक्त हमीरपुर को सौंपी जाएगी, ताकि संबंधित खोखाधारकों के खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। बता दें कि बस अड्डा हमीरपुर के बाहर करीब 60 खोखाधारक हैं, जिनके खोखे पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन में निकले हैं। संबंधित खोखाधारकों को नगर परिषद हमीरपुर ने अतिक्रमण व खोखा खाली करने के निर्देश हाल ही में जारी किए थे। जिनकी समय अवधि खत्म हो चुकी है। ऐसे में जिला प्रशासन ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। हालांकि खोखाधारक जिला प्रशासन से लगातार एक ही गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें सडक़ से 10 या 12 फुट पीछे हटाकर नए खोखे बनाकर दें, तभी वह पुराने खोखों से अपना कब्जा छोड़ेंगे। चाहे नए खोखों में जिला प्रशासन एक हजार रुपए किराया कर दे वह उसे भी देने को तैयार हैं। हालांकि बाल स्कूल मैदान के साथ बने पुराने पक्के खोखों में वह हरगिश नहीं बसेंगे।

Byet

देवराज भाटिया,सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी हमीरपुर
ने बताया कि यह जो खोखे है हमारी पीडब्ल्यूडी जमीन में है और डीसी साहब के आदेश हैं की इन खोखो की निशानदेही ली जाए और इन खोखो पर जो भी लीगल कार्रवाई बनती है वह की जाए और उन्होंने यह बताया कि कम से कम 60 खोखे है जो हमारी पीडब्ल्यूडी लैंड में हैBody:हमीरपुर। बस अड्डा हमीरपुर के बाहर बने बहुचर्चित खोखों की पीडब्ल्यूडी विभाग ने बुधवार को निशानदेही करवा ली है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही उपायुक्त हमीरपुर को सौंपी जाएगी, Conclusion:Byet
देवराज भाटिया,सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी हमीरपुर
ने बताया कि यह जो खोखे है हमारी पीडब्ल्यूडी जमीन में है और डीसी साहब के आदेश हैं की इन खोखो की निशानदेही ली जाए और इन खोखो पर जो भी लीगल कार्रवाई बनती है वह की जाए और उन्होंने यह बताया कि कम से कम 60 खोखे है जो हमारी पीडब्ल्यूडी लैंड में है

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.