हमीरपुर: कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की यूपी में हिरासत को लेकर हमीरपुर में एनएसयूआई ने विरोध-प्रदर्शन किया है. एनएसयूआई के जिला प्रधान टोनी ठाकुर की अगुवाई में इसके विरोध में लघु सचिवालय के गेट के बाहर धरना दिया गया.
छात्र संगठन से जुड़े युवकों ने यूपी की योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एनएसयूआई के जिला प्रधान टोनी ठाकुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आदिवासी समुदाय के लोगों की हत्या स्थानीय पंचायत प्रधान द्वारा बड़ी बेरहमी से की गई थी, जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनसे मिलने गई तो धारा 144 का हवाला देकर उन्हें हिरासत में ले लिया.
टोनी ठाकुर ने बताया कि इसी घटना के विरोध में एनएसयूआई ने जिला मुख्यालय पर हल्ला बोला और धरना प्रदर्शन किया. छात्र नेता का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के राज में देश में अराजकता का माहौल है.
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में गोलीकांड के घायलों से मिलने के बाद सोनभद्र के लिए रवाना हुई थीं और मिर्जापुर बॉर्डर पर अदलहाट थाने की पुलिस ने प्रियंका को हिरासत में ले लिया. प्रियंका समेत दस कांग्रेसियों को चुनार किले में रखा गया.
प्रियंका गांधी शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब कांग्रेसियों के साथ सोनभद्र के घोरावल तहसील के उभ्भा गांव नरसंहार के पीड़ितों से मिलने के लिए जा रही थीं. जब उनका काफिला नरायनपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें सोनभद्र जाने से रोक दिया.
ये भी पढ़ें- शीला दीक्षित के निधन पर CM जयराम ने जताया शोक, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि