हमीरपुर: कोविड काल में निजी बस ऑपरेटर सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं. यह दावा है हमीरपुर निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों का. कोरोना संकटकाल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे निजी बस ऑपरेटरों ने सरकार से टैक्स माफ करने की मांग उठाई है.
इन निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि कोरोना के इस संकट काल में बसों को चला पाना नामुमकिन सा हो रहा है और ऐसे में सरकार की तरफ से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. निजी बस ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर के सदस्य एवं परिचालक संजय कुमार का कहना है कि इन दिनों कमाई तो दूर बसों के तेल का खर्चा तक नहीं निकल पा रहा है.
पंजाब की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी टैक्स माफ किया जाए
ऐसे में निजी बस ऑपरेटर सरकार से उम्मीद की किरण लगाए हुए थे कि सरकार उनके प्रति भी कोई कदम उठाएगी, लेकिन उन्हें अब अपनी तमाम उमीदें धुंधली नजर आ रहे हैं. जिला के निजी बस ऑपरेटरों ने सरकार से मांग की है कि पंजाब की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी टैक्स माफ किया जाए, ताकि बसों को नियमित तरीके से चलाया जा सके नहीं तो वह दिन भी दूर नहीं जब तमाम निजी बसें केवल बस अड्डे पर ही दिखाई देंगी.