भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत विधायक कमलेश कुमारी ने बूथ नंबर एक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना. इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष ओंकार, पंचायत प्रधान अनिल परमार सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे. उसके उपरांत उन्होंने बजडौह में महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया.
मंडल महामंत्री चमन ठाकुर ने बताया
इस अवसर पर उद्घाटन के पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए मंडल महामंत्री चमन ठाकुर ने बताया कि जब आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि मजबूत होता है तब क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढ़ती है. उन्होंने कहा कि आप सब ने कमलेश कुमारी को ताकत प्रदान की और उन्होंने अपनी मेहनत से विधानसभा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है.
विधायक कमलेश कुमारी की अगुवाई में हो रहा विकास
उन्होंने कहा कि क्रमबद्ध तरीके से पूरे विधानसभा क्षेत्र में विधायक कमलेश कुमारी की अगुवाई में विकास हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं क्योंकी इसी विधानसभा क्षेत्र से सांसद, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के रूप में पूरे देश की सेवा कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय पटल पर हमीरपुर का नाम रोशन कर रहे हैं.
इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद से हमने हर कार्य को पूरा किया है.
पढ़ें- स्पेशल: अपना वजूद खो रही टांकरी, यतिन ने संभाला लिपि को बचाने का जिम्मा
प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण के ऊपर रखे विचार
साथ ही उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण के ऊपर अपना विषय रखा है. उन्होंने कहा कि हमें जल की महत्ता को देखते हुए इसका सदुपयोग करना है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए लगवालती बमसन पेयजल योजना के सुधार के लिए 46 करोड रुपए स्वीकृत करवाएं हैं. शीघ्र ही इस कार्य को पूरा कर जल सुविधा बेहतर करेंगे.
इस दौरान ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मंडल महामंत्री चमन ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पा ठाकुर, बीडीसी सदस्य हिटलर ठाकुर, महिला मोर्चा जिला सचिव कमलेश शर्मा, जगदेव ठाकुर राजकुमारी सहित अन्य मौजूद रहे.
पढ़ें- मंडी में 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में 3 की मौके पर मौत