हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने हमीरपुर में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संकट के बावजूद हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम ने 1 साल के भीतर 8 करोड़ रुपए का वित्तीय लाभ हासिल किया है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोरोना काल के बावजूद निगम की गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई और निगम के लिए यह वर्ष उपलब्धियों भरा रहा है.
गत वित्तीय वर्ष में निगम का लाभ लगभग आठ करोड़ रहने का अनुमान है. अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद सुरक्षा कर्मियों को आउटसोर्स के आधार पर नौकरी देने की संख्या 1 हजार 800 से 2 हजार तक बढ़ाई गई.
निगम ने लांच किया है एप
निगम ने 17 जून, 2020 को मोबाइल एप्प डिमांड मैनेजर अधिकारिक तौर पर लॉन्च किया. इस एप्प की खासियत यह है कि इससे ट्रक डिमांड कार्य में शत-प्रतिशत पारदर्शिता आई है. ऐसे ट्रक प्रचालक जिनका ट्रक हिमपैस्को के माध्यम से बरमाणा में लगा है, वे देश-विदेश में कहीं से भी अपने मोबाइल फोन से ट्रक डिमांड में हिस्सा ले सकते हैं तथा उन्हें अब बरमाणा आने की आवश्यकता नहीं रही. इससे ट्रक प्रचालकों का समय व पैसा दोनों की बचत हुई है.
कोरोना से बचाव के लिए काम
गौरतलब है कि कोरोना काल में निगम के पूर्व सैनिक सुरक्षा कर्मी अन्य स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस की भांति अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना प्रभावितों को निरंतर सेवा प्रदान कर रहे हैं. कारगिल हीरो सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर अगवाई में हिमपैस्को ने प्रदेश सरकार को कोविड-19 एकजुटता निधि में 51 लाख रुपए की राशि सहायता स्वरूप दी है.
4 हजार पूर्व सैनिकों का डाटा बैंक तैयार
प्रदेश सरकार द्वारा हिमपैस्को को विभिन्न विभागों, बोर्ड, संस्थानों, राज्य/केन्द्र के पीएसयू और प्रदेश सरकार के कार्यालयों में आउटसोर्स आधार पर सुरक्षा तथा अन्य सेवाओं के लिए प्रायोजित किया गया है. इसके लिये 4 हजार पूर्व सैनिकों का आउटसोर्स आधार पर सुरक्षा व अन्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एक डाटा बैंक तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें- मई महीने से नए हेलिकॉप्टर में उड़ान भरेंगे सीएम जयराम, 5 लाख से अधिक है एक घंटे का किराया