हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को अपनी गृह पंचायत समीरपुर में मतदान किया. प्रेम कुमार धूमल परिवार सहित मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान के बाद मीडिया से भी रूबरू हुए. प्रेम कुमार धूमल ने लोगों से लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई ग्राम पंचायत के चुनावों में स्वतंत्र होकर मतदान करने की अपील भी की.
स्वतंत्र होकर करें मतदान
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि लोकतंत्र की पहली इकाई ग्राम पंचायत है. तमाम विकास कार्य यही शुरू होते हैं और यहीं पर पूरा होते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद से ही पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों को सीधा बजट मिला है, जिससे इनका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. यह महत्वपूर्ण चुनाव है और ईमानदार लोगों को चुनकर पंचायत में भेजें ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो. उन्होंने लोगों से स्वतंत्र होकर मतदान करने की अपील की है.
लोगों से भी की बातचीत
आपको बता दें कि मतदान केंद्र पर मतदान करने से पूर्व वह कुछ देर रुके और यहां पर अन्य लोगों से भी बातचीत की. चुनावी रण में उतरे प्रत्याशियों ने उनसे आशीर्वाद लिया. स्थानीय लोगों के साथ इस मौके पर भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें: सीएम जयराम ने डाला वोट, लोगों से की अपील, ''छोड़ो सारे काम, पहले करें मतदान''