भोरंज/हमीरपुर: जिला हमीरपुर की सबसे बड़ी तहसील भोरंज में 5 कानूनगो और 34 पटवार सर्कल है. यहां पिछले डेढ़ साल से एक नायब तहसीलदार व लंबे समय से 13 पटवारी और 2 कानूनगो के पद खाली चल रहे हैं, जिसके कारण न केवल राजस्व कार्य प्रभावित हो रहे हैं बल्कि क्षेत्र की जनता को भी कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार भोरंज तहसील में करीब 18 महीने पहले नायब तहसीलदार का तबादला जिला शिमला के लिए हो गया था. तब से लेकर अब तक डेढ़ साल का लंबा अरसा बीत जाने पर भी भोरंज तहसील में नायब तहसीलदार का पद खाली चल रहा है. यहां सिर्फ एक तहसीलदार इतनी बड़ी तहसील के कार्यालय व फील्ड के कामों को अकेले ही संभाल रहा है, जिससे उन्हें भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
तहसीलदार के जरूरी कामों के लिए फील्ड में जाने पर तहसील में लोगों का जमघट लग जाता है. उनके कार्यालय में बैठने पर फील्ड का काम प्रभावित हो जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यही हाल पटवार सर्कलों का है, जिनमें 34 में से 13 पटवार सर्कल दूसरे पटवारियों के हवाले हैं. इनमें पटवारियों को अपने पटवार सर्कल के कामों को छोड़ कोई दिन निश्चित कर खाली चल रहे सर्कलों का काम भी देखना पड़ रहा है. उधर, इस बारे तहसीलदार भोरंज अमर सिंह ने कहा कि करीब डेढ़ साल से नायब तहसीलदार का पद रिक्त है, जिस कारण कार्यालय के साथ-साथ फील्ड के काम भी प्रभावित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भोरंज की 33 पंचायतों को नहीं सताएगी पानी की किल्लत, नई पेयजल योजना के लिए 26 करोड़ मंजूर