ETV Bharat / state

भोरंज में नायब तहसीलदार समेत कानूनगो और पटवारियों के कई पद खाली, राजस्व कार्य हो रहे प्रभावित - posts of Kanungo

भोरंज तहसील में पिछले डेढ़ साल से एक नायब तहसीलदार व लंबे समय से 13 पटवारी और 2 कानूनगो के पद रिक्त चल रहे हैं. इसके कारण तहसील में राजस्व काम के लिए आने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Bhoranj Tehsil
भोरंज तहसील
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 6:41 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: जिला हमीरपुर की सबसे बड़ी तहसील भोरंज में 5 कानूनगो और 34 पटवार सर्कल है. यहां पिछले डेढ़ साल से एक नायब तहसीलदार व लंबे समय से 13 पटवारी और 2 कानूनगो के पद खाली चल रहे हैं, जिसके कारण न केवल राजस्व कार्य प्रभावित हो रहे हैं बल्कि क्षेत्र की जनता को भी कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार भोरंज तहसील में करीब 18 महीने पहले नायब तहसीलदार का तबादला जिला शिमला के लिए हो गया था. तब से लेकर अब तक डेढ़ साल का लंबा अरसा बीत जाने पर भी भोरंज तहसील में नायब तहसीलदार का पद खाली चल रहा है. यहां सिर्फ एक तहसीलदार इतनी बड़ी तहसील के कार्यालय व फील्ड के कामों को अकेले ही संभाल रहा है, जिससे उन्हें भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

तहसीलदार के जरूरी कामों के लिए फील्ड में जाने पर तहसील में लोगों का जमघट लग जाता है. उनके कार्यालय में बैठने पर फील्ड का काम प्रभावित हो जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यही हाल पटवार सर्कलों का है, जिनमें 34 में से 13 पटवार सर्कल दूसरे पटवारियों के हवाले हैं. इनमें पटवारियों को अपने पटवार सर्कल के कामों को छोड़ कोई दिन निश्चित कर खाली चल रहे सर्कलों का काम भी देखना पड़ रहा है. उधर, इस बारे तहसीलदार भोरंज अमर सिंह ने कहा कि करीब डेढ़ साल से नायब तहसीलदार का पद रिक्त है, जिस कारण कार्यालय के साथ-साथ फील्ड के काम भी प्रभावित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भोरंज की 33 पंचायतों को नहीं सताएगी पानी की किल्लत, नई पेयजल योजना के लिए 26 करोड़ मंजूर

भोरंज/हमीरपुर: जिला हमीरपुर की सबसे बड़ी तहसील भोरंज में 5 कानूनगो और 34 पटवार सर्कल है. यहां पिछले डेढ़ साल से एक नायब तहसीलदार व लंबे समय से 13 पटवारी और 2 कानूनगो के पद खाली चल रहे हैं, जिसके कारण न केवल राजस्व कार्य प्रभावित हो रहे हैं बल्कि क्षेत्र की जनता को भी कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार भोरंज तहसील में करीब 18 महीने पहले नायब तहसीलदार का तबादला जिला शिमला के लिए हो गया था. तब से लेकर अब तक डेढ़ साल का लंबा अरसा बीत जाने पर भी भोरंज तहसील में नायब तहसीलदार का पद खाली चल रहा है. यहां सिर्फ एक तहसीलदार इतनी बड़ी तहसील के कार्यालय व फील्ड के कामों को अकेले ही संभाल रहा है, जिससे उन्हें भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

तहसीलदार के जरूरी कामों के लिए फील्ड में जाने पर तहसील में लोगों का जमघट लग जाता है. उनके कार्यालय में बैठने पर फील्ड का काम प्रभावित हो जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यही हाल पटवार सर्कलों का है, जिनमें 34 में से 13 पटवार सर्कल दूसरे पटवारियों के हवाले हैं. इनमें पटवारियों को अपने पटवार सर्कल के कामों को छोड़ कोई दिन निश्चित कर खाली चल रहे सर्कलों का काम भी देखना पड़ रहा है. उधर, इस बारे तहसीलदार भोरंज अमर सिंह ने कहा कि करीब डेढ़ साल से नायब तहसीलदार का पद रिक्त है, जिस कारण कार्यालय के साथ-साथ फील्ड के काम भी प्रभावित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भोरंज की 33 पंचायतों को नहीं सताएगी पानी की किल्लत, नई पेयजल योजना के लिए 26 करोड़ मंजूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.