हमीरपुर: पुलिस थाना सदर के तहत बाईपास हमीरपुर स्थित एक शॉपिंग मॉल से लाखों रुपए पर हाथ साफ करने वाला आरोपी इसी मॉल का सेल्समैन निकला है. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी सेल्समैन को चोरी किए गए रुपयों सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए 1,86750 रुपये बरामद किए हैं. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि रविवार रात को इस शॉपिंग मॉल के ताले तोड़कर आरोपी ने काउंटर में रखी नगदी पर हाथ साफ कर लिए थे. मॉल प्रबंधक को चोरी का पता चलने के बाद उसने पुलिस थाना सदर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.
'चोरी की गई राशि के साथ गिरफ्तार'
वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके पर जाकर छानबीन की. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने व पूछताछ में आरोपी सेल्समैन पकड़ा गया. उसने अपना जुर्म कबूल लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी का कहना है कि आरोपी को चोरी की गई राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में निकलेगी स्वर्णिम रथ यात्रा, CM बोले: 50 वर्षों की उपलब्धियों पर डाला जाएगा प्रकाश