हमीरपुर: जिला के भोरंज थाना के तहत जमीन के पैसे न मिलने पर महिला के आत्मदाह करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जमीन के खरीदारों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने भादंसं की धारा 306 में केस दर्ज किया है.
बता दें कि पुलिस थाना भोरंज के तहत जमीन के पैसे न देने पर एक महिला ने शुक्रवार को केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली थी. गंभीर रूप से झुलसी महिला को पहले उपचार के लिए टौणी देवी अस्पताल पहुंचाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को टांडा अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
डीएसपी हितेश लखनपाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने महिला के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द आरोपी से पूछताछ करेगी.