हमीरपुर: जिला हमीरपुर में नए साल में नशे की तस्करी का पहला मामला सदर थाना के तहत जिला मुख्यालय के साथ लगते अनु कलां गांव में सामने आया है. शनिवार को सदर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत 39 ग्राम चिट्टा और 71 ग्राम चरस बरामद की है.
मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार दोपहर बाद इन आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखनपाल ने कहा कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. दोनों आरोपी बरेली निवासी बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.
हितेश लखनपाल ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि नशा तस्करी कि अगर कोई सूचना मिलती है तो इस बारे में पुलिस को सूचित करें.
ये भी पढ़ें: देहरादून जाएंगे CM जयराम, CAA पर जनता को करेंगे संबोधित
बता दें कि आरोपियों की पहचान प्रेम मौर्य और बबलू के रूप में हुई है. प्रेम मौर्य ने बबलू से चरस और हेरोइन खरीदी थी. दोनों अनु कला गांव में एक किराए के कमरे में पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. मामले में