सुजानपुर: प्राइमरी हेल्थ सेंटर अब आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के नाम से जाने जाएंगे. राज्य सरकार ने नए दिशा-निर्देशों के अनुसार प्राइमरी हेल्थ सेंटरों का नाम बदलना शुरू कर दिया है. सुजानपुर के तहत प्राइमरी हेल्थ सेंटर जंगल बेरी का अब नया नाम आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रख दिया गया है. संबंधित निर्देश आने के बाद नए नाम के होर्डिंग लगवा दिए गए हैं.
निशुल्क सुविधाएं होंगी उपलब्ध
इन हेल्थ सेंटर्स में नए नामकरण के बाद राज्य सरकार अब ग्रामीण लोगों को घर द्वार पर अधिक सुविधाएं पहुंचाएगी, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. उन्हें समय और पैसे की बर्बादी ना करनी पड़े, जिससे घर द्वार पर ही उन्हें सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हो. आयुष्मान भारत योजना के तहत यह व्यवस्थाएं करवाई जा रही हैं.
लोगों को जागरूक करेंगे सीएचओ
स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ शरीर को किस तरह से फिट रखना है इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए प्राइमरी हेल्थ सेंटर को वेलनेस हेल्थ सेंटर में बदला जा रहा है. यहां पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सीएचओ की भी तैनाती होगी, जो तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. वह ग्रामीणों को स्वास्थ्य को लेकर आ रही समस्याएं भी नोटिस करेंगे.
सूचना भवन के बाहर लिखवा नया नाम
लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें, फिटनेस को लेकर योग करवाने और अन्य कई सुविधाएं अब इन पीएचसी में उपलब्ध होंगी. प्राइमरी हेल्थ सेंटर अब आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के नाम से जाना जाएगा. प्राइमरी हेल्थ सेंटर जंगल बेरी के मेडिकल ऑफिसर डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा ने बताया दिशा निर्देशों के तहत नया नाम संबंधित भवन के बाहर लिखवा दिया गया है.
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना उद्देश्य
सूचना पट्ट संबंधित दिशा निर्देशों के तहत भी लगवा दिए गए हैं. प्राइमरी हेल्थ सेंटर को अब आयुष्मान भारत वैलनेस एंड हेल्थ सेंटर के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने बताया उनका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना है. इस उद्देश्य से वे लगातार काम कर रहे हैं और वह लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने में कामयाब भी हुए हैं.