भोरंज/ हमीरपुर: भोरंज उपमंडल में भरेड़ी के नजदीकी गांव पहली में एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर व्यक्ति को सिविल अस्पताल भोरंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
बहरहाल, शव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञान चंद (50 ) पुत्र जींदु राम निवासी भरेड़ी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया.
परिजनों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर व्यक्ति को सिविल अस्पताल भोरंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. ज्ञान चन्द शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. बहरहाल, उक्त व्यक्ति ने किन कारणों से मौत को गले लगा लिया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
उधर, थाना प्रभारी एसएचओ भोरंज कुलबन्त सिंह ने बताया कि व्यक्ति के जहर खाने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भोरंज भेज दिया गया है. मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: भोरंज में बढ़ी लाल आलू की मांग, शुगर फ्री होने के साथ-साथ अधिक गुणवत्ता वाला है ये आलू
ये भी पढ़ें: भोरंज की कोरोना योद्धा सरोज कुमारी पहुंची घर, परिजनों ने फूल मालाओं से किया स्वागत