हमीरपुरः केंद्र सरकार में अगर अगर हिमाचल का नेता कोई मंत्री पद पर हो तो प्रदेश के लोग हमेशा अच्छी खबर की उम्मीद लगा कर बैठे होते हैं. इस बार बजट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से खासी उम्मीदें रखी हैं.
जिला के लोगों में उम्मीद है कि इस बार उनका ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन का सपना पूरा होगा इसके अलावा रोजगार और उद्योग के साथ ही पर्यटन के विकसित होने की भी लोगों में उम्मीद है. स्थानीय निवासी अनिल शर्मा ने कहा कि केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने रेलवे लाइन को लेकर काफी कार्य किया है. इस बार वह केंद्र सरकार में मंत्री हैं तो उम्मीद है कि इस बार हमीरपुर का सपना जरूर पूरा होगा.
वहीं, स्थानीय युवक अभिमन्यु का कहना है कि पर्यटन को विकसित करके रोजगार को हिमाचल में बढ़ाया जा सकता है. इस दिशा में केंद्र सरकार को काम करना चाहिए. उम्मीद है कि इस बजट में पर्यटन को विकसित करने के लिए कोई बड़ा प्रावधान जरूर होगा.
डिग्री कॉलेज हमीरपुर में बीएससी की पढ़ाई कर रहे आदर्श कुमार का कहना है कि सरकार को रोजगार सृजन पर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही शिक्षा का बजट भी बढ़ाया जाना चाहिए. सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में देने की बजाए सरकार को बेहतर तरीके से इन्हें चलाना चाहिए, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके.
युवा विवेक राणा का कहना है कि युवाओं को केंद्र सरकार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि जब यहां सरकार सत्ता में आई थी तो 2 करोड़ रोजगार देने की बात की गई थी, लेकिन धरातल पर यह नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह सरकारी उपक्रमों को बेचने के बजाय बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करे.