बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आम लोगों के साथ साथ सरकारी कार्यालयों में लापरवाही बरती जा रही है. सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को दरकिनार कर लोग अपने साथ साथ दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं.
सरकारी कार्यालय में भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला एसडीएम ऑफिस मैहरे में देखने को मिला, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की उल्लंघना कर लोगों का हुजूम उमड़ा. यहां दर्जनों लोगों की भीड़ में कई लोग बिना मास्क घूमते नजर आए.
इन लोगों को और कार्यालय में बैठे कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई डर नहीं था. लोग बिना किसी रोक टोक के अपने कामों को करवाने के लिए व्यस्त दिखाई दिए.
एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहना चाहिए. लोगों को समझना चाहिए कि कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग कितनी महत्वपूर्ण है. एसडीएम ने कहा कि लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने व नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस को सूचना दी जा रही है.
गौरतलब है कि देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर बनाए गए सभी नियमों की पालना करनी चाहिए, ताकि इस महामारी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बुधवार को कोविड के 316 नए मामले, 63 लोगों की हुई मौत