ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से बस स्टैंड हमीरपुर पहुंचे लोग, घर जाने की व्यवस्था ना होने से हुए परेशान - covid 19 news

रविवार को हमीरपुर के 277 और कामकाजी लोगों को चंडीगढ़ से हमीरपुर लाया गया है. इस दौरान जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. विद्यार्थियों को बस स्टैंड तक पहुंचा दिया गया है, लेकिन आगे जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

bus stand Hamirpur
हमीरपुर पहुंचे छात्रों से बात करते ईटीवी के संवाददाता.
author img

By

Published : May 3, 2020, 10:19 PM IST

Updated : May 4, 2020, 9:25 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के 277 और कामकाजी लोगों को रविवार चंडीगढ़ से हमीरपुर लाया गया है. इन लोगों को एचआरटीसी की 11 बसों के माध्यम से जिला में लाया गया है. शाम 7:30 बजे के करीब एचआरटीसी की बस हमीरपुर बस स्टैंड में दाखिल हुई. इससे पहले भी कई बसों के माध्यम से विद्यार्थियों को बस स्टैंड में छोड़ा गया था.

ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ से हमीरपुर पहुंचे छात्रों और लोगों से बातचीत की और उनके सफर के बारें में जानकारी हासिल की. इस दौरान जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. विद्यार्थियों को बस स्टैंड तक पहुंचा दिया गया है, लेकिन आगे जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. विद्यार्थियों से बात करते हुए एचआरटीसी प्रबंधन की तरफ से मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और प्रबंधन को तुरंत इसकी सूचना दी गई. इस दौरान जानकारी मिली कि 2 बसें अभी बस स्टैंड हमीरपुर में पहुंचेगी.

एचआरटीसी के कर्मचारियों का कहना था कि 2 बसों के आने का इंतजार किया जा रहा है और इन लोगों को घर पर तक भी पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बसों का इंतजार किया जा रहा है. इसके साथ ही अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की जाएगी, लेकिन विद्यार्थियों का कहना था कि उन्हें इस बारे में पहले कोई जानकारी नहीं दी गई है. उनहें बस स्टैंड से अपने घर जाने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया, लेकिन बाद में कर्मचारी अपनी बात से पलट गए और व्यवस्था करने का दावा करने लगे.

वीडियो.


नहीं मिले ऑनलाइन पास

इस दौरान विद्यार्थियों ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें ऑनलाइन पास भी उपलब्ध नहीं हुए थे. वह अपने-अपने किराए के कमरों और पीजी से हिमाचल भवन के लिए पैदल ही रवाना हो गए थे. यहां ज्यादा भीड़ से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र रोहित का कहना है कि वह बस स्टैंड हमीरपुर तक पहुंच गए हैं, लेकिन आगे जाने की कोई व्यवस्था नहीं है.

क्या कहना छात्र और ड्राइवर ड्यूटी इंचार्ज का

छात्र दिनेश का कहना है कि बस स्टैड पर बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई थी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास ऑनलाइन परमिशन नहीं थी, वह लोग भी इक्टठा हो गए थे. इस वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसके साथ ही दो जगह मेडिकल जांच की गई है और अब वह कल अपने घर जाने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, ड्राइवर ड्यूटी इंचार्ज बलवीर का कहना है कि बस स्टैंड हमीरपुर पर पहुंचाए गए छात्रों को घर पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि दो बस और आना बाकी है.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के 277 और कामकाजी लोगों को रविवार चंडीगढ़ से हमीरपुर लाया गया है. इन लोगों को एचआरटीसी की 11 बसों के माध्यम से जिला में लाया गया है. शाम 7:30 बजे के करीब एचआरटीसी की बस हमीरपुर बस स्टैंड में दाखिल हुई. इससे पहले भी कई बसों के माध्यम से विद्यार्थियों को बस स्टैंड में छोड़ा गया था.

ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ से हमीरपुर पहुंचे छात्रों और लोगों से बातचीत की और उनके सफर के बारें में जानकारी हासिल की. इस दौरान जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. विद्यार्थियों को बस स्टैंड तक पहुंचा दिया गया है, लेकिन आगे जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. विद्यार्थियों से बात करते हुए एचआरटीसी प्रबंधन की तरफ से मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और प्रबंधन को तुरंत इसकी सूचना दी गई. इस दौरान जानकारी मिली कि 2 बसें अभी बस स्टैंड हमीरपुर में पहुंचेगी.

एचआरटीसी के कर्मचारियों का कहना था कि 2 बसों के आने का इंतजार किया जा रहा है और इन लोगों को घर पर तक भी पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बसों का इंतजार किया जा रहा है. इसके साथ ही अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की जाएगी, लेकिन विद्यार्थियों का कहना था कि उन्हें इस बारे में पहले कोई जानकारी नहीं दी गई है. उनहें बस स्टैंड से अपने घर जाने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया, लेकिन बाद में कर्मचारी अपनी बात से पलट गए और व्यवस्था करने का दावा करने लगे.

वीडियो.


नहीं मिले ऑनलाइन पास

इस दौरान विद्यार्थियों ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें ऑनलाइन पास भी उपलब्ध नहीं हुए थे. वह अपने-अपने किराए के कमरों और पीजी से हिमाचल भवन के लिए पैदल ही रवाना हो गए थे. यहां ज्यादा भीड़ से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र रोहित का कहना है कि वह बस स्टैंड हमीरपुर तक पहुंच गए हैं, लेकिन आगे जाने की कोई व्यवस्था नहीं है.

क्या कहना छात्र और ड्राइवर ड्यूटी इंचार्ज का

छात्र दिनेश का कहना है कि बस स्टैड पर बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई थी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास ऑनलाइन परमिशन नहीं थी, वह लोग भी इक्टठा हो गए थे. इस वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसके साथ ही दो जगह मेडिकल जांच की गई है और अब वह कल अपने घर जाने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, ड्राइवर ड्यूटी इंचार्ज बलवीर का कहना है कि बस स्टैंड हमीरपुर पर पहुंचाए गए छात्रों को घर पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि दो बस और आना बाकी है.

Last Updated : May 4, 2020, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.