ETV Bharat / state

Protest In Hamirpur: अनुराग ठाकुर की गृह पंचायत में सड़कों पर उतरे लोग, हमीरपुर-मंडी NH निर्माण कंपनी के खिलाफ की नारेबाजी - अनुराग ठाकुर

हमीरपुर जिले में हमीरपुर-मंडी एनएच-3 को लेकर लोगों ने रोष प्रकट किया है. जिले में लोगों ने एनएच निर्माण कंपनी की कार्यशैली पर सवाल उठाए और जमकर धरना प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि कंपनी के बेतरतीब निर्माण की वजह से यहां के लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. (People Protest In Hamirpur)

People Protest In Hamirpur.
समीरपुर में हमीरपुर-मंडी NH निर्माण कंपनी के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा.
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:16 AM IST

हमीरपुर में NH निर्माण कंपनी पर फूटा लोगों का गुस्सा.

हमीरपुर: हमीरपुर-मंडी एनएच-3 निर्माण को लेकर प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एनएच निर्माण कंपनी के खिलाफ लोग लगातार लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह पंचायत समीरपुर में भी लोगों ने विरोध किया. रविवार को ग्राम पंचायत समीरपुर के लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर उतरे और एनएच निर्माण कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बारिश के बावजूद लोगों ने एनएच निर्माण कंपनी के काम को लेकर, कंपनी के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

समीरपुर के लोगों में NH को लेकर रोष: स्थानीय लोगों का कहना है कि समीरपुर में पूरे रास्ते कीचड़ से भरे हुए हैं. कंपनी के बेतरतीब निर्माण की वजह से लोगों के लिए पैदल चलना मुश्किल हो गया है. इस सड़क पर कई हादसे भी हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि मानसून की छुट्टियां खत्म होने वाली है और कुछ दिनों के बाद स्कूल खुल रहे हैं. ऐसे में वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर बेहद चिंतित हैं.

People Protest In Hamirpur.
समीरपुर में हमीरपुर-मंडी NH निर्माण कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन.

ग्रामीणों की NH निर्माण कंपनी को चेतावनी: स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एनएच निर्माण कंपनी ने बरसात से पहले कुछ काम नहीं किया और अब यहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने एनएच निर्माण कंपनी को चेतावनी दी है कि अगर कंपनी ने लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान न किया तो वह चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. बताया जा रहा है कि कंपनी ने करीब डेढ़ साल पहले लोगों के मकान तुड़वा दिए, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी एनएच का काम कछुआ गति से चला हुआ है. निर्माण कंपनी द्वारा की गई बेतरतीब कटिंग से लोगों के मकान गिरने की कगार पर हैं.

अब तक 5 गाड़ियां हुई दुर्घटनाग्रस्त: बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन एनएच पर कई जगह पर डेंजर जोन बन गए हैं. अब तक करीब पांच गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं. जिनमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. इसके बावजूद डेंजर जोन में कार्य प्रमुखता से नहीं होने पर लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. जिसके चलते समीरपुर में लोगों ने बारिश के दौरान सड़कों में उतर कर धरना प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के अनुसार पहले भी करीब 3 बार एनएच को लेकर प्रभावित परिवार चक्का जाम कर चुके हैं. हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद भी लोगों की समस्याएं दूर नहीं हुई हैं.

ये भी पढे़ं: Accident in Hamirpur: हमीरपुर में सड़क से पलटा मिक्सर, ड्राइवर की मौके पर मौत, स्थानीय लोगों ने NH कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

हमीरपुर में NH निर्माण कंपनी पर फूटा लोगों का गुस्सा.

हमीरपुर: हमीरपुर-मंडी एनएच-3 निर्माण को लेकर प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एनएच निर्माण कंपनी के खिलाफ लोग लगातार लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह पंचायत समीरपुर में भी लोगों ने विरोध किया. रविवार को ग्राम पंचायत समीरपुर के लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर उतरे और एनएच निर्माण कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बारिश के बावजूद लोगों ने एनएच निर्माण कंपनी के काम को लेकर, कंपनी के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

समीरपुर के लोगों में NH को लेकर रोष: स्थानीय लोगों का कहना है कि समीरपुर में पूरे रास्ते कीचड़ से भरे हुए हैं. कंपनी के बेतरतीब निर्माण की वजह से लोगों के लिए पैदल चलना मुश्किल हो गया है. इस सड़क पर कई हादसे भी हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि मानसून की छुट्टियां खत्म होने वाली है और कुछ दिनों के बाद स्कूल खुल रहे हैं. ऐसे में वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर बेहद चिंतित हैं.

People Protest In Hamirpur.
समीरपुर में हमीरपुर-मंडी NH निर्माण कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन.

ग्रामीणों की NH निर्माण कंपनी को चेतावनी: स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एनएच निर्माण कंपनी ने बरसात से पहले कुछ काम नहीं किया और अब यहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने एनएच निर्माण कंपनी को चेतावनी दी है कि अगर कंपनी ने लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान न किया तो वह चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. बताया जा रहा है कि कंपनी ने करीब डेढ़ साल पहले लोगों के मकान तुड़वा दिए, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी एनएच का काम कछुआ गति से चला हुआ है. निर्माण कंपनी द्वारा की गई बेतरतीब कटिंग से लोगों के मकान गिरने की कगार पर हैं.

अब तक 5 गाड़ियां हुई दुर्घटनाग्रस्त: बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन एनएच पर कई जगह पर डेंजर जोन बन गए हैं. अब तक करीब पांच गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं. जिनमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. इसके बावजूद डेंजर जोन में कार्य प्रमुखता से नहीं होने पर लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. जिसके चलते समीरपुर में लोगों ने बारिश के दौरान सड़कों में उतर कर धरना प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के अनुसार पहले भी करीब 3 बार एनएच को लेकर प्रभावित परिवार चक्का जाम कर चुके हैं. हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद भी लोगों की समस्याएं दूर नहीं हुई हैं.

ये भी पढे़ं: Accident in Hamirpur: हमीरपुर में सड़क से पलटा मिक्सर, ड्राइवर की मौके पर मौत, स्थानीय लोगों ने NH कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.