ETV Bharat / state

धनेड़ पंचायत में सार्वजनिक रास्ता बंद होने का मामला, DC हमीरपुर से लोगों ने की मुलाकात - सार्वजनिक रास्ता बंद शिकायत हमीरपुर

हमीरपुर डीसी को धनेड़ गांव के लोगों ने सार्वजनिक रास्ता बंद होने की शिकायत दी है. लोगों का कहना है कि दशकों से इस रास्ते का इस्तेमाल स्थानीय लोग कर रहे हैं. रास्ते को पक्का भी किया गया है. बावजूद इसके रास्ते को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को दिक्कत पेश आ रही है. लोगों ने डीसी से समस्या के समाधान की मांग उठाई है.

Public road closed Complaint
धनेड़ पंचायत में सार्वजनिक रास्ता बंद होने का मामला
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 5:55 PM IST

हमीरपुर: धनेड़ में सार्वजनिक रास्ता बंद होने की शिकायत को लेकर स्थानीय ग्रामीण शनिवार को डीसी हमीरपुर के कार्यालय में पहुंचे. यहां पर ग्रामीणों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी की अगुआई में डीसी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

लोगों का कहना है कि दशकों से इस रास्ते का इस्तेमाल स्थानीय लोग कर रहे हैं. रास्ते को पक्का भी किया गया है. बावजूद इसके रास्ते को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को दिक्कत पेश आ रही है. लोगों ने डीसी से समस्या के समाधान की मांग उठाई है.

वीडियो.

रास्ता को बहाल करने की मांग

जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि डीसी हमीरपुर से रास्ते को बहाल करने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि पुलिस को इस बारे में शिकायत दी गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है. उनका कहना है कि इस समस्या के कारण गांव के दर्जनों परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डीसी ने दिया आश्वासन

ग्रामीणों का कहना है कि जनमंच में भी समस्या को रखा जा चुका है लेकिन कोई हल नहीं निकला. जिस कारण लोग डीसी कार्यालय में गुहार लगाने के लिए आए हैं, ताकि समस्या का समाधान हो सके. वहीं, डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने लोगों को नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: अब चलता फिरता ICU बचाएगा मरीजों की जान, मेडिकल काॅलेज हमीरपुर को मिली अत्याधुनिक सुविधा

पढ़ें: नहीं बच पाया झुंड से भटका हिमालयन आइबैक्स, जख्मी और बीमार होने के कारण हुई मौत

हमीरपुर: धनेड़ में सार्वजनिक रास्ता बंद होने की शिकायत को लेकर स्थानीय ग्रामीण शनिवार को डीसी हमीरपुर के कार्यालय में पहुंचे. यहां पर ग्रामीणों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी की अगुआई में डीसी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

लोगों का कहना है कि दशकों से इस रास्ते का इस्तेमाल स्थानीय लोग कर रहे हैं. रास्ते को पक्का भी किया गया है. बावजूद इसके रास्ते को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को दिक्कत पेश आ रही है. लोगों ने डीसी से समस्या के समाधान की मांग उठाई है.

वीडियो.

रास्ता को बहाल करने की मांग

जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि डीसी हमीरपुर से रास्ते को बहाल करने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि पुलिस को इस बारे में शिकायत दी गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है. उनका कहना है कि इस समस्या के कारण गांव के दर्जनों परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डीसी ने दिया आश्वासन

ग्रामीणों का कहना है कि जनमंच में भी समस्या को रखा जा चुका है लेकिन कोई हल नहीं निकला. जिस कारण लोग डीसी कार्यालय में गुहार लगाने के लिए आए हैं, ताकि समस्या का समाधान हो सके. वहीं, डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने लोगों को नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: अब चलता फिरता ICU बचाएगा मरीजों की जान, मेडिकल काॅलेज हमीरपुर को मिली अत्याधुनिक सुविधा

पढ़ें: नहीं बच पाया झुंड से भटका हिमालयन आइबैक्स, जख्मी और बीमार होने के कारण हुई मौत

Last Updated : Mar 27, 2021, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.