ETV Bharat / state

हमीरपुरः आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के लिए लोगों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार

author img

By

Published : May 8, 2021, 6:34 PM IST

हमीरपुर में आरटी-पीसीआर टेस्ट की सैंपल रिपोर्ट के लिए लोगों को 3 से 4 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने शनिवार को यहां पर व्यवस्था का जायजा लिया. टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए पहुंच रहे इस दौरान बताया कि टेस्ट रिपोर्ट के लिए उन्हें 3 से 4 दिन का भी इंतजार करना पड़ रहा है.

hmr
फोटो

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में आरटी-पीसीआर टेस्ट की सैंपल रिपोर्ट के लिए लोगों को 3 से 4 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. यहां पर हर दिन 700 से 800 टेस्ट मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में किए जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में टेस्टिंग का दबाव बढ़ने की वजह से जिला में लोगों को टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

सीएमओ कार्यालय हमीरपुर में टेस्ट रिपोर्ट के लिए लगातार लोगों का आना जाना लगा रहता है. यहां पर टेस्ट करवाने वाले लोगों के परिजनों को टेस्ट रिपोर्ट दी जाती है. ईटीवी भारत की टीम ने शनिवार को यहां पर व्यवस्था का जायजा लिया. टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए पहुंच रहे इस दौरान बताया कि टेस्ट रिपोर्ट के लिए उन्हें 3 से 4 दिन का भी इंतजार करना पड़ रहा है.

वीडियो.

टेस्ट रिपोर्ट के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार

कोरोना टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्य जैदिन का कहना है कि टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. 6 मई को टेस्ट करवाया था, लेकिन 8 मई तक अभी रिपोर्ट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि यह टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटे अथवा 1 दिन के बाद आ जानी चाहिए.

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थित लैब में एक और आरटी पीसीआर मशीन स्थापित करने की जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की योजना है, लेकिन अभी तक यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है जिस वजह से लोगों को टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब की 4 भट्टियां और 1200 लीटर लाहन को किया नष्ट

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में आरटी-पीसीआर टेस्ट की सैंपल रिपोर्ट के लिए लोगों को 3 से 4 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. यहां पर हर दिन 700 से 800 टेस्ट मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में किए जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में टेस्टिंग का दबाव बढ़ने की वजह से जिला में लोगों को टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

सीएमओ कार्यालय हमीरपुर में टेस्ट रिपोर्ट के लिए लगातार लोगों का आना जाना लगा रहता है. यहां पर टेस्ट करवाने वाले लोगों के परिजनों को टेस्ट रिपोर्ट दी जाती है. ईटीवी भारत की टीम ने शनिवार को यहां पर व्यवस्था का जायजा लिया. टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए पहुंच रहे इस दौरान बताया कि टेस्ट रिपोर्ट के लिए उन्हें 3 से 4 दिन का भी इंतजार करना पड़ रहा है.

वीडियो.

टेस्ट रिपोर्ट के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार

कोरोना टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्य जैदिन का कहना है कि टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. 6 मई को टेस्ट करवाया था, लेकिन 8 मई तक अभी रिपोर्ट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि यह टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटे अथवा 1 दिन के बाद आ जानी चाहिए.

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थित लैब में एक और आरटी पीसीआर मशीन स्थापित करने की जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की योजना है, लेकिन अभी तक यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है जिस वजह से लोगों को टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब की 4 भट्टियां और 1200 लीटर लाहन को किया नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.