सुजानपुर: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण नदी नाले और खड्डे उफान पर हैं. प्रदेश सरकार ने लोगों से नदी-नालों के करीब ना जाने की अपील की है. वहीं, जिला प्रशासन भी अलर्ट को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है.
व्यास नदी जिला हमीरपुर के सुजानपुर और नादौन कस्बे से होकर गुजरती है. व्यास नदी के किनारे प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बोर्ड नाकाफी हैं. लोगों ने प्रशासन से नदी के किनारे पर पुलिस गश्त लगाने की गुहार लगाई है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बरसात के चलते नदी में पानी का बहाव बहुत तेज है. लोगों का कहना है कि प्रशासन ने नदी के मुहाने पर चेतावनी बोर्ड तो लगा दिए हैं, लेकिन कुछ गैर जिम्मेदार लोग चेतावनी की अनदेखा कर नदी में नहाने के लिए उतर जाते हैं और पानी के बहाव में बह जाते हैं, यहां पर इस तरह कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. इसलिए प्रशासन को एहतियात के तौर पर सुरक्षा के और कड़े इंतजाम करने चाहिए.
वहीं, एसडीएम सुजानपुर शिल्पा बेकटा की माने तो इस संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं. हालांकि प्रशासन ने कुछ ब्लैक स्पोर्ट्स पर यह बोर्ड स्थापित भी कर दिए हैं. लोगों की मांग को उचित ठहराते हुए एसडीएम ने कहा कि जल्द ही नदी के मुहानों पर पुलिस गश्त लगाई जाएगी,जिससे लोगों को नदी में नहीं जाने दिया जाएगा.एसडीम ने कहा जो लोग प्रशासन के नियमों की अवहेलना करेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:'हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में MRI मशीन ना होना सरकारी की नालायकी का सबूत'