भोरंज/हमीरपुर: भोरंज विधानसभा क्षेत्र के गांवों में इन दिनों लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. रमेश डोगरा ने इस मामले को गंभीरता से उठाया है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि भोरंज में ग्रामीण गंभीर पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन जल शक्ति विभाग के अधिकारी समस्या को दूर करने में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
पानी की समस्या हल न होने पर अधिकारियों का घेराव
रमेश डोगरा ने कहा कि अगर मेवा बमसन लगबाल्त्ती पेयजल योजना के पानी की सप्लाई सुचारू नहीं की गई तो ग्रामीणों के सहयोग से धरना-परदर्शन करके विभागीय अधिकारियों का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुरानी पेयजल योजना के संवर्द्धन का कार्य और पाइप लाइन बदलने की प्रकिया सब जगह एक साथ शुरू करके ग्रामीणों को पेयजल समस्या पैदा की जा रही है. ज्यातर पंचायतों में तीसरे और चौथे दिन पानी आ रहा है.
मंहगाई पर काबू करने पर विफर केंद्र सरकार
डॉ. डोगरा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर रोज बढ़ रही हैं. इस तरह बढ़ती मंहगाई से आम आदमी परेशान है, लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार मंहगाई को काबू करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को राष्ट्रीय किसान संगठन और कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन है. केंद्र सरकार अहंकार के कारण किसानों के हितों को दरकिनार कर रही है. जब तक केंद्र सरकार कृषि के काले कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक विरोध जारी रहेगा. इस दौरान कंज्याण पंचायत के पूर्व प्रधान पवन कुमार भी उपस्थित थे.
ये भी पढे़ं- सिविल अस्पताल भोरंज में आरकेएस की वार्षिक गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई, 56 लाख का बजट पास
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों ने बच्चों से मांगी कोरोना रिपोर्ट, आईजीएमसी की लाइनों में लगने को मजबूर छात्र