ETV Bharat / state

हमीरपुर बस स्टैंड में यात्रियों को घंटों करना पड़ रहा बसों का इंतजार, बस सेवा में सुधार की मांग - बस स्टैंड हमीरपुर

हमीरपुर बस स्टैंड में लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा. साथ ही लोगों में बसों की इस अव्यवस्था को लेकर काफी रोष है. यात्रियों ने परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों से बस सेवा में सुधार करने की मांग उठाई है.

people demand to improve bus service
हमीरपुर बस स्टैंड पर यात्री.
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 4:07 PM IST

हमीरपुर: प्रदेशभर में एचआरटीसी की बस सेवा बहाल हो गई है, लेकिन यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैंड हमीरपुर में मंगलवार को कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले. लोकल बस रूट के साथ ही अन्य जिलों के लिए भी लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा. वहीं, एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के अधिकारियों का दावा है कि पिछले दो दिनों में डिमांड के अनुसार बाहरी जिलों और जिला में लोकल बस रूट पर बसें चलाई गई हैं.

बसों की अव्यवस्था से लोगों में रोष

बस स्टैंड हमीरपुर में घंटों से बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूछताछ केंद्र पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है. हालात ऐसे हैं कि पहले 10:00 बजे बस का समय बताया गया. बाद में 1:00 बजे और अब 4:00 बजे का समय दिया जा रहा है. लोगों में इस अव्यवस्था को लेकर खासा आक्रोश देखने को मिला. यात्रियों ने परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों से बस सेवा में सुधार करने की मांग उठाई है.

'लोगों की मांग पर भेजी जा रही बसें'

वहीं, एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के डीडीएम विवेक लखनपाल ने कहा कि लोगों की मांग के अनुसार बस स्टैंड हमीरपुर से भी स्पेशल रूट पर बसें भेजी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिला में वर्तमान में 36 बस रूट पर बसें भेजी गई हैं. सोमवार को 33 वर्ष रूट पर बसें चलाई गई थी. मंगलवार को बस रूट में बढ़ोतरी की गई है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- मिशन 2022: शिमला में BJP कोर ग्रुप की बैठक, पार्टी के सीनियर नेता रहेंगे मौजूद

हमीरपुर: प्रदेशभर में एचआरटीसी की बस सेवा बहाल हो गई है, लेकिन यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैंड हमीरपुर में मंगलवार को कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले. लोकल बस रूट के साथ ही अन्य जिलों के लिए भी लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा. वहीं, एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के अधिकारियों का दावा है कि पिछले दो दिनों में डिमांड के अनुसार बाहरी जिलों और जिला में लोकल बस रूट पर बसें चलाई गई हैं.

बसों की अव्यवस्था से लोगों में रोष

बस स्टैंड हमीरपुर में घंटों से बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूछताछ केंद्र पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है. हालात ऐसे हैं कि पहले 10:00 बजे बस का समय बताया गया. बाद में 1:00 बजे और अब 4:00 बजे का समय दिया जा रहा है. लोगों में इस अव्यवस्था को लेकर खासा आक्रोश देखने को मिला. यात्रियों ने परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों से बस सेवा में सुधार करने की मांग उठाई है.

'लोगों की मांग पर भेजी जा रही बसें'

वहीं, एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के डीडीएम विवेक लखनपाल ने कहा कि लोगों की मांग के अनुसार बस स्टैंड हमीरपुर से भी स्पेशल रूट पर बसें भेजी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिला में वर्तमान में 36 बस रूट पर बसें भेजी गई हैं. सोमवार को 33 वर्ष रूट पर बसें चलाई गई थी. मंगलवार को बस रूट में बढ़ोतरी की गई है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- मिशन 2022: शिमला में BJP कोर ग्रुप की बैठक, पार्टी के सीनियर नेता रहेंगे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.