ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: मेडिकल कॉलेज में पर्ची बनाने के लिए जद्दोजहद, कड़ी धूप में लोग पसीना बहाने को मजबूर - हमीरपुर मेडिकल कॉलेज

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में पर्ची बनाने के लिए लोगों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. इसके कारण महामारी के दौर में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर मरीजों से मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की.

Hamirpur Medical College
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 12:19 PM IST

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में महामारी के दौर में अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को सुविधा तो दूर उन्हें कड़ी धूप में घंटों पर्ची बनाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. सोमवार को ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर मरीजों से मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की.

मरीजों को लंबी लाइनों में करना पड़ रहा इंतजार

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मरीजों ने स्पष्ट कहा कि वह लंबे समय से लाइनों में लगे हैं, लेकिन यहां पर कुछ ही देर के लिए एंट्री गेट को खोला जा रहा है. सामाजिक दूरी ना होने की वजह से यहां पर महामारी का खतरा लगातार बना हुआ है.

वीडियो

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पौने 9 बजे पर्ची काउंटर खोलने की कही बात

वहीं, जब हमीरपुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से इस बारे में बात की गई तो मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान का कहना था कि 8:45 बजे ही पर्ची काउंटर को खोल दिया गया है, जबकि पर्ची काउंटर खोलने का समय साढ़े 9 बजे निर्धारित है, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए पहले ही इसे खोला जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पर्ची काउंटर साढ़े 9 बजे के बाद ही पूरी तरह से शुरू हो पाया.

मरीजों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की तरफ से दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर मरीजों को इलाज के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पर्ची बनाने के लिए ही मरीजों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. डॉक्टर तक पहुंचने से पहले मरीजों के संक्रमित होने की संभावना यहां पर अन्य स्थानों के बजाय कई गुना अधिक है. रैपिड एंटीजन टेस्ट की अनिवार्यता तो यहां पर लागू कर दी गई है, लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित ना करना यहां पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: खबर का असर: हजारों लोगों को पीने के लिए मिलेगा शुद्ध पानी, विभाग ने शुरू किया टैंक की मरम्मत का काम

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में महामारी के दौर में अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को सुविधा तो दूर उन्हें कड़ी धूप में घंटों पर्ची बनाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. सोमवार को ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर मरीजों से मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की.

मरीजों को लंबी लाइनों में करना पड़ रहा इंतजार

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मरीजों ने स्पष्ट कहा कि वह लंबे समय से लाइनों में लगे हैं, लेकिन यहां पर कुछ ही देर के लिए एंट्री गेट को खोला जा रहा है. सामाजिक दूरी ना होने की वजह से यहां पर महामारी का खतरा लगातार बना हुआ है.

वीडियो

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पौने 9 बजे पर्ची काउंटर खोलने की कही बात

वहीं, जब हमीरपुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से इस बारे में बात की गई तो मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान का कहना था कि 8:45 बजे ही पर्ची काउंटर को खोल दिया गया है, जबकि पर्ची काउंटर खोलने का समय साढ़े 9 बजे निर्धारित है, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए पहले ही इसे खोला जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पर्ची काउंटर साढ़े 9 बजे के बाद ही पूरी तरह से शुरू हो पाया.

मरीजों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की तरफ से दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर मरीजों को इलाज के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पर्ची बनाने के लिए ही मरीजों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. डॉक्टर तक पहुंचने से पहले मरीजों के संक्रमित होने की संभावना यहां पर अन्य स्थानों के बजाय कई गुना अधिक है. रैपिड एंटीजन टेस्ट की अनिवार्यता तो यहां पर लागू कर दी गई है, लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित ना करना यहां पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: खबर का असर: हजारों लोगों को पीने के लिए मिलेगा शुद्ध पानी, विभाग ने शुरू किया टैंक की मरम्मत का काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.