ETV Bharat / state

भोरंज में 4 महीने बाद 70 गाडियों की हुई पासिंग, वाहन मालिकों ने जताई खुशी - बस्सी से जाहू सड़क मार्ग

कोरोना काल के करीब 4 महीने बाद भोरंज में गाड़ियों की पासिंग का काम हुआ. इस दौरान 70 गाडियों की पासिंग की गई. इसको लेकर वाहन मालिकों ने खुशी जताई है.

Passing of 70 vehicles after 4 months in Bhoran
वाहन मालिकों ने जताई खुशी
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 8:22 PM IST

भोरंज /हमीरपुर: लॉकडॉउन के बाद अनलॉक-2 में करीब 4 माह के बाद गाडियों की पासिंग का काम शुरू हो गया है. गाड़ियों की पासिंग का काम शुरू होने के बाद सभी वाहन मालिकों ने राहत की सांस ली है. विश्राम गृह के पास ही बस्सी से जाहू सड़क मार्ग पर गाड़ियों की पासिंग की गई. चार माह बाद लगभग 70 गाड़ियों की पासिंग हुई.

कोरोना महामारी के कारण गाड़ियों की पासिंग और लाइसेंस नहीं बन रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे यह काम रफ्तार पकड़ रहा है. गाड़ियां पास करवाने आये गाड़ी चालकों ने बताया कि कुछ दिनों से वह गाड़ियों की पासिंगके लिए चक्कर लगा रहे थे, लेकिन गाड़ियों की पासिंग नहीं हो रही थी. जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब गाड़ियों की पासिंग शुरू होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

गाड़ी चालक दिनेश कुमार ने बताया कि करोना महामारी के चलते गाड़ियों की पासिंग नही हो रही थी, लेकिन अब चार माह बाद गाड़ी की पासिंग होने से उन्होंने राहत की सांस ली है. उन्होंने बताया कि वह कई बार गाड़ी की पासिंग करवाने के लिए पूछताछ करते रहे, लेकिन उन्हें कोई तय समय नहीं बताया जा रहा था, लेकिन आज उनकी गाड़ी की पासिंग हो गई.

एमवीआई दिग्विजय ने जानकारी देते हुए बताया आज 70 गाड़ियों की पासिंग हुई. जिनकी पासिंग नहीं हो पाई उनके लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है. कोरोना महामारी के कारण करीब 4 माह बाद गाड़ियों की पासिंग का काम किया गया है.

ये भी पढ़ें : ABVP ने हमीरपुर में मनाया 72वां स्थापना दिवस, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

भोरंज /हमीरपुर: लॉकडॉउन के बाद अनलॉक-2 में करीब 4 माह के बाद गाडियों की पासिंग का काम शुरू हो गया है. गाड़ियों की पासिंग का काम शुरू होने के बाद सभी वाहन मालिकों ने राहत की सांस ली है. विश्राम गृह के पास ही बस्सी से जाहू सड़क मार्ग पर गाड़ियों की पासिंग की गई. चार माह बाद लगभग 70 गाड़ियों की पासिंग हुई.

कोरोना महामारी के कारण गाड़ियों की पासिंग और लाइसेंस नहीं बन रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे यह काम रफ्तार पकड़ रहा है. गाड़ियां पास करवाने आये गाड़ी चालकों ने बताया कि कुछ दिनों से वह गाड़ियों की पासिंगके लिए चक्कर लगा रहे थे, लेकिन गाड़ियों की पासिंग नहीं हो रही थी. जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब गाड़ियों की पासिंग शुरू होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

गाड़ी चालक दिनेश कुमार ने बताया कि करोना महामारी के चलते गाड़ियों की पासिंग नही हो रही थी, लेकिन अब चार माह बाद गाड़ी की पासिंग होने से उन्होंने राहत की सांस ली है. उन्होंने बताया कि वह कई बार गाड़ी की पासिंग करवाने के लिए पूछताछ करते रहे, लेकिन उन्हें कोई तय समय नहीं बताया जा रहा था, लेकिन आज उनकी गाड़ी की पासिंग हो गई.

एमवीआई दिग्विजय ने जानकारी देते हुए बताया आज 70 गाड़ियों की पासिंग हुई. जिनकी पासिंग नहीं हो पाई उनके लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है. कोरोना महामारी के कारण करीब 4 माह बाद गाड़ियों की पासिंग का काम किया गया है.

ये भी पढ़ें : ABVP ने हमीरपुर में मनाया 72वां स्थापना दिवस, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.