हमीरपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन-4 शुरू हो गया है. वहीं, प्रदेश में बाहरी राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला भी जारी है. हमीरपुर में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन को पंचायत प्रतिनिधियों सहित सभी विभागों एवं स्वयं सेवियों का बहुमूल्य सहयोग प्राप्त हो रहा है.
इसके लिए प्रशासन ने सभी का आभार जताया है. जानकारी के अनुसार जिलाभर में करीब 60 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर्स में विभागीय कर्मचारी, स्वयंसेवी और पंचायत प्रतिनिधि लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने में डटे हुए हैं.
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में रेड जोन से आने वाले सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन स्थलों में रखा जा रहा है और उन सभी के सैंपल अनिवार्य रूप से जांच के लिए एकत्र किए जा रहे हैं. रेलगाड़ी व बसों के माध्यम से पहुंच रहे ऐसे लोगों को बड़े क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.
सड़क मार्ग से निजी वाहनों या टैक्सी में पहुंच रहे लोगों को पंचायत स्तर पर बने छोटे संस्थागत संगरोध सुविधा स्थलों में भेजा जा रहा है. हमीरपुर के क्वारंटाइन सैंटर्स में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयं सेवियों, गांव के निवासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. इसके साथ ही सभी नोडल अधिकारी, सेक्टर मेजिस्ट्रेट सहित पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागीय कर्मी भी पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और बीते 24 घंटे में संक्रमण के 4,970 नए केस सामने आने के साथ ही अब संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार जा पहुंचा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह जारी आंकड़ों के हिसाब से देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,139 हो चुकी है. इस दौरान कुल 3,163 मरीजों की मौत हुई है, इनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 134 मौतें भी शामिल हैं.