हमीरपुर: एनएसयूआई ने लॉकडाउन में पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर सरकार से सभी डिग्री कॉलेजों में एक सेमेस्टर की फीस माफ करने के साथ छह सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा.
एनएसयूआई का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते सभी तरह के काम काज ठप होने के कारण लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है. एनएसयूआई जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के चलते सभी तरह के व्यापार बंद हैं, जिसके चलते लोग कॉलेज में पढ़ने वाले अपने बच्चों की फीस व अन्य खर्चों को लेकर चिंतित हैं, ऐसे में सभी डिग्री कॉलेजों में एक सेमेस्टर की फीस पूर्णतया माफ की जानी चाहिए.
वहीं, उन्होंने कहा कि हॉस्टल व पीजी में रह रहे छात्रों से किराया भी न लिया जाए. उन्होंने कहा कि कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण छात्रों कि ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सभी छात्रों को पिछले सेमेस्टर के रिजल्ट के आधार पर अगले सेमेस्टर के लिए प्रोमोट किया जाए.
गौर हो कि कोरोना की वजह से हर क्षेत्र में नुकसान हुआ है, खासतौर से शिक्षा के क्षेत्र में, क्योंकि यह समय परीक्षाओं का समय हैं और इससे देश में शिक्षा के सिस्टम को अस्त-व्यस्त कर दिया हैं. स्कूलों में कई परीक्षाओं को स्थगित किया गया हैं और छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया हैं, ऐसे में फीस माफी की मांग भी बार-बार उठ रही हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #WaveFeePromoteStudents ट्रेंड कर रहा है, जिसमें छात्रों की फीस को माफ करने और उनको सेमेस्टर एग्जाम में प्रमोट करनी की मांग की जा रही है.