ETV Bharat / state

एनपीएस कर्मचारी संघ हमीरपुर ने OPS बहाल करने की उठाई मांग, CM जयराम को भेजा ज्ञापन - हिमाचल प्रदेश न्यूज

डीसी हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एनपीएस कर्मचारी संघ हमीरपुर ने पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस विषय पर ठोस कदम नहीं उठाती है, तो एनपीएसईए संघ 24 नवंबर को पूरे हिमाचल प्रदेश में पेन डाउन स्ट्राइक पर जाएगा.

NPS Employees Union Hamirpur
NPS Employees Union Hamirpur
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 3:44 PM IST

हमीरपुर: एनपीएस कर्मचारी संघ हमीरपुर ने पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर डीसी हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. संघ का कहना है कि हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने निर्णय लिया है कि अगर सरकार ने इस विषय पर ठोस कदम नहीं उठाती है, तो एनपीएसईए संघ 24 नवंबर को पूरे हिमाचल प्रदेश में पेन डाउन स्ट्राइक पर जाएगा, जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी सरकार की रहेगी.

पुरानी पेंशन बहाली हिमाचल प्रदेश के एक लाख कर्मचारियों के लिए एक गंभीर विषय है. यह कर्मचारी के आत्म सम्मान से जुड़ा है. 15 मई 2003 के बाद हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारी नई पेंशन योजना के तहत आते हैं, जिसमें बहुत सी खामियां हैं. हिमाचल प्रदेश में एनपीएस कर्मचारी संघ पुरानी पेंशन बहाली के लिए पिछले पांच-छह वर्षों से प्रयासरत है.

वीडियो.

इस विषय को गंभीर मानते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में अपने दृष्टि पत्र में भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए उच्च स्तरीय कमेटी के गठन को प्रमुखता से रखा था. चुनावी रैलियों में की गई घोषणाओं के कारण हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को उम्मीद थी कि इस विषय पर अवश्य ही नव निर्वाचित सरकार निर्णय लेगी, जो अभी तक संभव नहीं हो पाया है.

पढ़ें: दो दिनों बाद बुझ पाई पुरबनी गांव में लगी आग, हादसे में 12 मकान हो गए राख

हमीरपुर: एनपीएस कर्मचारी संघ हमीरपुर ने पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर डीसी हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. संघ का कहना है कि हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने निर्णय लिया है कि अगर सरकार ने इस विषय पर ठोस कदम नहीं उठाती है, तो एनपीएसईए संघ 24 नवंबर को पूरे हिमाचल प्रदेश में पेन डाउन स्ट्राइक पर जाएगा, जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी सरकार की रहेगी.

पुरानी पेंशन बहाली हिमाचल प्रदेश के एक लाख कर्मचारियों के लिए एक गंभीर विषय है. यह कर्मचारी के आत्म सम्मान से जुड़ा है. 15 मई 2003 के बाद हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारी नई पेंशन योजना के तहत आते हैं, जिसमें बहुत सी खामियां हैं. हिमाचल प्रदेश में एनपीएस कर्मचारी संघ पुरानी पेंशन बहाली के लिए पिछले पांच-छह वर्षों से प्रयासरत है.

वीडियो.

इस विषय को गंभीर मानते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में अपने दृष्टि पत्र में भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए उच्च स्तरीय कमेटी के गठन को प्रमुखता से रखा था. चुनावी रैलियों में की गई घोषणाओं के कारण हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को उम्मीद थी कि इस विषय पर अवश्य ही नव निर्वाचित सरकार निर्णय लेगी, जो अभी तक संभव नहीं हो पाया है.

पढ़ें: दो दिनों बाद बुझ पाई पुरबनी गांव में लगी आग, हादसे में 12 मकान हो गए राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.