भोरंज: हिमाचल प्रदेश का भोरंज (Bhoranj) विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर जिले के अंतर्गत आता है, इस सीट पर अब तक भाजपा का ही वर्चस्व नजर आया है, हालांकि इस बार कांग्रेस से बीजेपी को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. 2017 में यहां से भाजपा की उम्मीदवार कमलेश कुमारी को विधायक चुना गया था. (himachal assembly election 2022)
2012 में भाजपा ने दर्ज की थी बड़ी जीत
2012 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ईश्वर दास धीमान यहां से विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रमेश चंद्र को हराया था. इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार ईश्वर दास धीमान को 27,323 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के रमेश चंद्र को 16,908 वोट मिले थे. यदि वोट शेयर की बात करें तो इस चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 59.51% और कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 36.82% था.
2017 में भाजपा ने दोहराई जीत
2017 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कमलेश कुमारी विधायक चुनी गई थीं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरेश कुमार को हराया था. इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कमलेश कुमारी को 27,961 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश कुमार को 21,069 वोट मिले थे. वोट शेयर की बात करें तो इस चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 55.43% और कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 41.76% था. (himachal voting 2022)
2022 में होगा रोचक मुकाबला
हमीरपुर जिले की भोरंज विधानसभा सीट पर इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है, इस सीट से भाजपा ने डाॅ. अनिल धीमान को उम्मीदवार बनाया है, कांग्रेस ने यहां से सुरेश कुमार को प्रत्याशी बनाया है और आम आदमी पार्टी ने रंजनी कौशल को टिकट दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के मैदान में होने की वजह से इस बार मामला कांटे का हो सकता है, क्योंकि पिछले चुनाव में सुरेश कुमार दूसरे नंबर पर रहे थे, कांग्रेस ने इस बार भी उन पर भरोसा जताया है, जबकि भाजपा ने टिकट बदल दिया है.
कुल मतदाता- 77466 पुरुष – 37574 महिला – 39892 थर्ड जेंडर- 0