हमीरपुर: विकास कार्यों का बजट खर्च नहीं करने की सूरत में अब पंचायतों से जवाब तलब किया जाएगा. इस बाबत पंचायतों को जल्द ही नोटिस जारी होंगे. इस सिलसिले में जिला के तहत पंचायत समिति सुजानपुर की बैठक में निर्णय लिया गया है.
खंड विकास अधिकारी कीर्ति चंदेल ने बताया कि अधिकतर पंचायतों में विकास कार्य के लिए दी गई धनराशि कार्यों पर खर्च नहीं हो पा रही है, जिस कारण ये राशि वापस आ रही है. इस समस्या पर गहनता से विचार कर कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे. बैठक में जिलाभर में बढ़ रहे नशे पर सुजानपुर पंचायत समिति ने गहरी चिंता जताई है.
बैठक में पंचायत समिति उपाध्यक्ष के साथ अभी समिति सदस्यों ने हाजिरी लगाई और विकास कार्यों पर चर्चा की. इसके साथ ही अन्य कार्यों में 14वें वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायतों में प्रांत संशोधन के लिए कार्यों का अनुमोदन व गत बैठक के बाद किए गए आय-व्यय पर चर्चा की गई.
बैठक में पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट साथ ही पंचायत समिति के पेंडिंग कार्यों को भी आगामी पंचायत समिति बैठक तक पूरा करने के निर्देश दिए गए. इस मौके पर सभी पंचायत समिति सदस्यों ने राज्य सरकार का बजट राशि जारी करने पर धन्यवाद किया.