ETV Bharat / state

ऊना: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने रेलवे विभाग के चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण - उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने जिला ऊना में रेलवे विभाग के चल रहे कार्यों का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीआरएम उत्तर रेलवे अंबाला गुरिंदर मोहन सिंह सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे. आशुतोष गंगल ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान अंब-ऊना-नंगल व अंबाला और अन्य स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है.

Northern Railway General Manager inspected railway department works in Una
उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने ऊना में रेलवे विभाग कार्यों का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:59 PM IST

ऊना: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गगंल ने जिला ऊना में रेलवे विभाग के चल रहे कार्यों का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीआरएम उत्तर रेलवे अंबाला गुरिंदर मोहन सिंह सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे. विशेष ट्रेन के माध्यम से उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सुबह अंब-अंदोरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां उन्होंने रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में मुख्य रूप से यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा व नए कार्यों की समीक्षा की गई.

विकास के कार्यों की लिया फीडबैक

महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अंब रेलवे स्टेशन से आगे दौलतपुर चौक स्टेशन तक हुए विकास के कार्यों की फीडबैक लिया. वहीं, अंब रेलवे स्टेशन में होने वाले आगामी कार्यों पर भी निर्देश दिए. इसके बाद ऊना रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक का स्वागत किया गया. आशुतोष गंगल व उच्च अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन ऊना में नए लगाए गए 81 फीट ऊंचे तिरंगे का निरीक्षण किया और इसे बेहतरीन करार दिया.

जीएम आशुतोष ने कहा कि यह तिरंगा रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और हमें राष्ट्र प्रेम का संदेश भी देगा. उन्होंने कहा कि नंगल-तलवाडा रेलवे लाइन का कार्य काफी हद तक पूरा हो चुका है. मरवाड़ी से आगे पंजाब के क्षेत्र में कुछ स्थानों पर रेलवे भूमि अधिग्रहण का काम कर रहा है, जिसमें पंजाब सरकार की सहायता ली जा रही है.

जल्द मुकेरिया तक जोड़ी जाएगी लाइन

जीएम आशुतोष ने कहा कि जैसे ही भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होगा इस रेल लाइन को मुकेरिया तक जोड़ दिया जाएगा. इसके बाद इस रेल लाइन का जहां राष्ट्रीय महत्व बढ़ेगा, वहीं रेल ट्रैफिक भी बढ़ेगी. इस समय नई ट्रेन इस रूट पर शुरू करने का प्रस्ताव रहेगा. उन्होंने कहा कि रेलवे मेंटेनेंस के ऊपर नए रेल प्रॉजेक्ट्स के रूप में उभरते स्टेट में अधिक इन्वेस्टमेंट नहीं कर पा रहा है. हम जरूरत अनुसार इन्वेस्ट करेंगे, ताकि पैसे का दुरुपयोग भी न हो और व्यवस्थाएं भी बेहतर बने.

समय पर काम पूरा करना हमारा लक्ष्य

रेलवे हिमाचल में नए प्रोजेक्ट पर कर रहा काम आशुतोष गगल ने कहा कि रेलवे हिमाचल प्रदेश में अनेक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, उन सब को समय पर पूरा करना हमारा लक्ष्य है. वहीं, अनेक प्रोजेक्ट के लिए हाल ही में नया बजट भी मिला है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले यह हमारा प्राथमिक लक्ष्य है और इसके लिए काम किया जा रहा है.

अंब-ऊना-नंगल व अंबाला स्टेशन पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

आशुतोष गगल ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान अंब-ऊना-नंगल व अंबाला और अन्य स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि अम्ब व ऊना रेलवे स्टेशन पर बेहतर व्यवस्थाएं बनाई गई है, इसके लिए रेलवे के कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि ऊना रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्लेटफार्म का कार्य पूरा कर लिया गया है. ओवर ब्रिज बनाने का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा, जिससे दोनों प्लेटफॉर्म आपस में जुड़ेंगे और यात्रियों को आने-जाने की सुविधा रहेगी.

ये भी पढ़ेंः CM जयराम ठाकुर ने पीएम से की मुलाकात, रथ यात्रा का उद्घाटन करने के लिए किया आमंत्रित

ऊना: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गगंल ने जिला ऊना में रेलवे विभाग के चल रहे कार्यों का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीआरएम उत्तर रेलवे अंबाला गुरिंदर मोहन सिंह सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे. विशेष ट्रेन के माध्यम से उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सुबह अंब-अंदोरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां उन्होंने रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में मुख्य रूप से यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा व नए कार्यों की समीक्षा की गई.

विकास के कार्यों की लिया फीडबैक

महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अंब रेलवे स्टेशन से आगे दौलतपुर चौक स्टेशन तक हुए विकास के कार्यों की फीडबैक लिया. वहीं, अंब रेलवे स्टेशन में होने वाले आगामी कार्यों पर भी निर्देश दिए. इसके बाद ऊना रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक का स्वागत किया गया. आशुतोष गंगल व उच्च अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन ऊना में नए लगाए गए 81 फीट ऊंचे तिरंगे का निरीक्षण किया और इसे बेहतरीन करार दिया.

जीएम आशुतोष ने कहा कि यह तिरंगा रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और हमें राष्ट्र प्रेम का संदेश भी देगा. उन्होंने कहा कि नंगल-तलवाडा रेलवे लाइन का कार्य काफी हद तक पूरा हो चुका है. मरवाड़ी से आगे पंजाब के क्षेत्र में कुछ स्थानों पर रेलवे भूमि अधिग्रहण का काम कर रहा है, जिसमें पंजाब सरकार की सहायता ली जा रही है.

जल्द मुकेरिया तक जोड़ी जाएगी लाइन

जीएम आशुतोष ने कहा कि जैसे ही भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होगा इस रेल लाइन को मुकेरिया तक जोड़ दिया जाएगा. इसके बाद इस रेल लाइन का जहां राष्ट्रीय महत्व बढ़ेगा, वहीं रेल ट्रैफिक भी बढ़ेगी. इस समय नई ट्रेन इस रूट पर शुरू करने का प्रस्ताव रहेगा. उन्होंने कहा कि रेलवे मेंटेनेंस के ऊपर नए रेल प्रॉजेक्ट्स के रूप में उभरते स्टेट में अधिक इन्वेस्टमेंट नहीं कर पा रहा है. हम जरूरत अनुसार इन्वेस्ट करेंगे, ताकि पैसे का दुरुपयोग भी न हो और व्यवस्थाएं भी बेहतर बने.

समय पर काम पूरा करना हमारा लक्ष्य

रेलवे हिमाचल में नए प्रोजेक्ट पर कर रहा काम आशुतोष गगल ने कहा कि रेलवे हिमाचल प्रदेश में अनेक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, उन सब को समय पर पूरा करना हमारा लक्ष्य है. वहीं, अनेक प्रोजेक्ट के लिए हाल ही में नया बजट भी मिला है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले यह हमारा प्राथमिक लक्ष्य है और इसके लिए काम किया जा रहा है.

अंब-ऊना-नंगल व अंबाला स्टेशन पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

आशुतोष गगल ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान अंब-ऊना-नंगल व अंबाला और अन्य स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि अम्ब व ऊना रेलवे स्टेशन पर बेहतर व्यवस्थाएं बनाई गई है, इसके लिए रेलवे के कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि ऊना रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्लेटफार्म का कार्य पूरा कर लिया गया है. ओवर ब्रिज बनाने का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा, जिससे दोनों प्लेटफॉर्म आपस में जुड़ेंगे और यात्रियों को आने-जाने की सुविधा रहेगी.

ये भी पढ़ेंः CM जयराम ठाकुर ने पीएम से की मुलाकात, रथ यात्रा का उद्घाटन करने के लिए किया आमंत्रित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.