हमीरपुर: जिले में कोरोना संक्रमण की दस्तक के तार अब नालागढ़ एचआरटीसी की बस में आए जमातियों से जुड़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक ट्रैवल हिस्ट्री को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन यह बात निकलकर सामने आ रही है कि यह व्यक्ति दिल्ली से हमीरपुर वाया नालागढ़ पहुंची बस में ही आया था.
बताया जा रहा है संक्रमित शख्स डेरा बस्सी से दिल्ली से नालागढ़ वाया हमीरपुर बस में लौटा है. यह वही बस है, जिसमें दिल्ली से संक्रमित तबलीगी जमातियों ने सफर किया था. नालागढ़ तक इस बस में सफर करने वाले 3 जमातियों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद इस बस में सफर करने वाले लोगों को चिन्हित किया गया था.
उक्त शख्स गांव में लोगों से काफी मिले हैं और हाल ही में उसने स्कूली बच्चों को कॉपिया व अन्य सामान भी वितरित किया था. इसके परिवार के नौ सदस्यों को प्रशासन ने भोटा अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है. बताया जा रहा है संक्रमित शख्स बीते दिनों गांव की एक शोकसभा में भी शामिल हुआ था. दरअसल यह शख्स कोरोना संक्रमण को लेकर बिल्कुल निश्चिंत था.
आपको बता दें कि जिला कोरोना संक्रमित दो मरीज सामने आए हैं. संक्रमित व्यक्ति का जोलसप्पड़ के पास एक निजी स्कूल भी है. संक्रमित शख्स का भाई चंडीगढ़ में रहता है और इसके माता-पिता 20 मार्च के आसपास घर आए हैं. यह भी कहा जा रहा है कि यह व्यक्ति एक शोक सभा में भी शामिल हुआ है.
जब इस बारे में डीसी हमीरपुर हरकेश मीणा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों ही कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है. अभी इसके बारे में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है.