हमीरपुर : दिल्ली से हमीरपुर लौटे अपने रिश्तेदार को घर पर ठहराना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा है. सुजानपुर उपमंडल के तहत बजरोल में दिल्ली से लौटने वाला जो व्यक्ति था उसका नजदीकी रिश्तेदार भी अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस व्यक्ति के घर पर ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से आकर 1 दिन के लिए रुका था.
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत कक्कड़ के सीरी गांव में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह व्यक्ति 12 मई, 2020 को सामने आए सुजानपुर उपमंडल के बजरोल गांव के 50 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति का नजदीकी रिश्तेदार है. उसके प्राथमिक सम्पर्क के तौर पर ऐहतियातन इसके नमूने भी जांच के लिए भेजे गए थे. देर सायं प्राप्त जांच रिपोर्ट में इसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित व्यक्ति को सेकंडरी सुविधा स्थल आरसीएच भोटा भेजा जा रहा है.
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि बजरोल गांव से संबंधित व्यक्ति दिल्ली से यहां आने के उपरांत एक दिन सीरी गांव में अपने इस नजदीकी रिश्तेदार के घर पर रुका था. सीरी गांव के इस संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक एवं द्वितयिक सम्पर्कों के बारे में और जानकारी एकत्र की जा रही है. इस गांव व आस-पास के क्षेत्र को सील करने के निर्देश संबंधित उपमंडलाधिकारी को दे दिए गए हैं.