ETV Bharat / state

गौ रक्षक दल भरेड़ी की नई समिति का गठन, दीपक को मिली प्रधान की कमान

उपमंडल भोरंज के गौ रक्षक दल भरेड़ी की नई समिति का गठन किया गया. जिसमें गौ रक्षक दल भरेड़ी का कार्यभार दीपक कुमार के हाथ में सौंपा गया. उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत धमरोल के प्रधान विजय कुमार की अध्यक्षता में नई कमेटी का गठन किया गया. जिसमें दीपक कुमार को प्रधान, कुलदीप कुमार को सचिव नियुक्त किया गया.

गौ रक्षक दल भरेड़ी
गौ रक्षक दल भरेड़ी
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 10:01 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के गौ रक्षक दल भरेड़ी की नई समिति का गठन किया गया. जिसमें गौ रक्षक दल भरेड़ी का कार्यभार दीपक कुमार के हाथ में सौंपा गया. उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत धमरोल के प्रधान विजय कुमार की अध्यक्षता में नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें दीपक कुमार को प्रधान, कुलदीप कुमार को सचिव नियुक्त किया गया.

नवनियुक्त प्रधान दीपक ने बताया कि नई कार्यकारिणी पहले की तरह ही गाय की सेवा में जुट जाएगी. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में खुर मुंह की बीमारी अक्सर पशुओं को सताती है और बेसहारा घूम रहे गौवंश की सेवा गौ रक्षक दल के सदस्य तन-मन-धन से करते रहेंगे.

बताते चलें कि उपमंडल भोरंज में गौ रक्षक दल के इन युवाओं की एक अलग पहचान है. यह गौ रक्षक दल के सदस्य गौ सेवा में लगातार बिना किसी लालच के लगे रहते हैं. उपमंडल भोरंज के विभिन्न इलाकों में घूम रहे बेसहारा गायों के लिए यह युवा वरदान बने हुए हैं.

आसपास के इलाके में जहां भी यह बेसहारा पशु घायल या बीमार होते हैं. तो यह गौ रक्षक दल हमेशा उनकी सेवा करता है. घायल व बीमार पशुओं का इलाज इन युवाओं के द्वारा किया जाता है. जहां से भी इन्हें फोन करके कोई बताता है कि यहां पर बेसहारा गाय या बैल घायल है या बीमार है तो यह युवा वहां पहुंच कर उन गायों का इलाज करते हैं.

गौ रक्षक दल भरेड़ी की नई समिति में अलावा पंकज कुमार, विक्की शर्मा, अभिषेक मेहर, अरुण शर्मा, अभिमन्यु कालिया, अरुण, अनुराग कालिया, अनिल, आकाश, विशाल शर्मा व रजनीश को सदस्य बनाया गया.

पढ़ें: भाई के इलाज के लिए IGMC में 3 घंटे तक भटकती रही महिला, HOD ने मांगी रिपोर्ट

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के गौ रक्षक दल भरेड़ी की नई समिति का गठन किया गया. जिसमें गौ रक्षक दल भरेड़ी का कार्यभार दीपक कुमार के हाथ में सौंपा गया. उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत धमरोल के प्रधान विजय कुमार की अध्यक्षता में नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें दीपक कुमार को प्रधान, कुलदीप कुमार को सचिव नियुक्त किया गया.

नवनियुक्त प्रधान दीपक ने बताया कि नई कार्यकारिणी पहले की तरह ही गाय की सेवा में जुट जाएगी. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में खुर मुंह की बीमारी अक्सर पशुओं को सताती है और बेसहारा घूम रहे गौवंश की सेवा गौ रक्षक दल के सदस्य तन-मन-धन से करते रहेंगे.

बताते चलें कि उपमंडल भोरंज में गौ रक्षक दल के इन युवाओं की एक अलग पहचान है. यह गौ रक्षक दल के सदस्य गौ सेवा में लगातार बिना किसी लालच के लगे रहते हैं. उपमंडल भोरंज के विभिन्न इलाकों में घूम रहे बेसहारा गायों के लिए यह युवा वरदान बने हुए हैं.

आसपास के इलाके में जहां भी यह बेसहारा पशु घायल या बीमार होते हैं. तो यह गौ रक्षक दल हमेशा उनकी सेवा करता है. घायल व बीमार पशुओं का इलाज इन युवाओं के द्वारा किया जाता है. जहां से भी इन्हें फोन करके कोई बताता है कि यहां पर बेसहारा गाय या बैल घायल है या बीमार है तो यह युवा वहां पहुंच कर उन गायों का इलाज करते हैं.

गौ रक्षक दल भरेड़ी की नई समिति में अलावा पंकज कुमार, विक्की शर्मा, अभिषेक मेहर, अरुण शर्मा, अभिमन्यु कालिया, अरुण, अनुराग कालिया, अनिल, आकाश, विशाल शर्मा व रजनीश को सदस्य बनाया गया.

पढ़ें: भाई के इलाज के लिए IGMC में 3 घंटे तक भटकती रही महिला, HOD ने मांगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.