भोरंज/हमीरपुर: नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से ‘अपना मास्क खुद बनाओ’ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें उपमंडल भोरंज की युवती मंडल पल्ली की प्रधान पुष्पा देवी ने इस अभियान को स्वीकार किया और युवती मंडल की ओर से अपने परिवार और गांव वालों के लिए खुद मास्क बनाए हैं.
जिला युवक समन्वयक रोहित यादव ने बताया की हम सभी को नेहरू युवा केंद्र के अभियान को स्वीकार करना चाहिए और सभी महिलाओं की ओर से अपने परिवार और गांव वालों के लिए खुद मास्क बनाने चाहिएं. सरकार ने भी निर्देश दिए हैं कि किसी को भी बिना मास्क के बाहर नहीं निकलना है, जिससे हम सुरक्षित रह सकते हैं
रोहित यादव ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र सबसे आग्रह करता है सभी अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहें और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें.