भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत नवोदय विद्यालय डुंगरी में 9वीं कक्षा की खाली सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. पहले यह परीक्षा 13 फरवरी को होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 24 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी.
24 फरवरी को होगी 9वीं कक्षा की नवोदय प्रवेश परीक्षा
विद्यालय के प्रधानाचार्य जीएस तोमर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए होने वाली यह प्रवेश परीक्षा पहले 13 फरवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसकी तिथि में बदलाव किया गया है. अब यह परीक्षा 24 फरवरी को डुंगरी स्थित नवोदय विद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी.
नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र
इस परीक्षा के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या आने पर नवोदय विद्यालय के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. प्रधानाचार्य जीएस तोमर ने सभी अभ्यर्थियों से 24 फरवरी को सुबह साढ़े 9 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: आधार केंद्रों की कमी से लोग परेशान, अपडेट करवाने के लिए तय करना पड़ रहा मीलों का सफर