भोरंज/हमीरपुर: विकास खंड भोरंज की पट्टा पंचायत में 17 जनवरी को हुए प्रथम चरण का मतदान सवालों के घेरे में आ गया है. यहां मतपत्र पर कई मतदाताओं के नाम लिखे मिले. इससे मतदाताओं की निजता और मतदान की गोपनीयता भंग हो गई है.
इससे पहले नादौन ब्लॉक की ग्राम पंचायत उटप में इस तरह का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने यहां दोबारा चुनाव करवाने के आदेश दिए हैं.
अब भोरंज की पट्टा पंचायत में उपप्रधान का चुनाव लड़ने वाले मुकेश कुमार ने एसडीएम भोरंज को लिखित में शिकायत भेजकर इन चुनावों को रद्द करने और दोबारा चुनाव करवाने की मांग की है.
'चुनाव आयोग को भी लिखित में शिकायत भेज दी गई है'
मुकेश कुमार ने कहा कि इस बारे में प्रदेश चुनाव आयोग को भी लिखित में शिकायत भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि पूरे राष्ट्र में मतदान की प्रक्रिया के दौरान मतदाता की ओर से डाला वोट गोपनीय रहता है, ताकि वह अपनी पसंद का प्रत्याशी चुन सके. लेकिन भोरंज उपमंडल की पट्टा पंचायत में हुए मतदान के दौरान इन नियमों की अवहेलना हुई है.
'चुनाव आयोग को दोबारा मतदान करवाना चाहिए'
इससे कई मतदाताओं में आपसी विरोध पैदा हो सकता है. इससे बचने के लिए प्रदेश चुनाव आयोग को दोबारा मतदान करवाना चाहिए. साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए. एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने कहा कि मतपत्र पर मोहर के अलावा अन्य कोई भी नाम या निशान पाया जाता है तो उस मत को रद्द माना जाता है.
उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास इस तरह की शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच की जाएगी.