बड़सर/हमीरपुर: बड़सर के अंतर्गत जमीनी विवाद के चलते एक मारपीट का मामला पेश आया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनीता देवी निवासी कुनानी (टिप्पर) का उसके पड़ोसी शकुनी कुमार के साथ जमीनी विवाद चल रहा है.
सुनीता देवी ने आरोप लगाए है कि शकुनी कुमार ने उनके व उनकी बेटे के साथ मारपीट की है. मारपीट के दौरान महिला व बच्ची को गहरी उन्हें चोटें आई हैं.
डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने कहा कि दोनों पीड़ितों महिला व उनकी बच्ची का मेडिकल करवाया गया है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पर नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 22 पुलिस अधिकारियों के तबादले, मोहित चावला होंगे एसपी शिमला
ये भी पढ़ें: ये कैसा विकास! ना सड़क ना एम्बुलेंस, पालकी से मरीजों को पहुंचाना पड़ता है अस्पताल