सुजानपुर/हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से धर्मशाला दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी पर दिए गए बयान "कांग्रेस की हालत प्रदेश की खराब सड़कों से भी ज्यादा खस्ता" पर राजनीति गरमा गई है.
इस पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस तरह की गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी करने से बचने की सलाह दी है.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण सड़कों को छोड़ नेशनल हाईवे की हालत भी दयनीय बनी हुई है. इसे लेकर कई लोग समय-समय पर सीएम से मिलते रहे है, लेकिन कांगड़ा दौरे के दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस की हालत प्रदेश की सड़कों से भी बदत्तर बनी हुई है. उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बहुत ही गैर जिम्मेदाराना किस्म का बयान दिया है.
राणा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने इस बयान को बहुत ही जिम्मेदाराना बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही है. ऐसे में अगर सरकार कोई गलत निर्णय लेती है तो विपक्ष का काम है सरकार को सलाह देना और उन्हे गलत फैसलों के प्रति जागरूक करना.
राणा ने कहा कि अगर सरकार के कुछ कर्तव्य है तो विपक्ष को भी जनता ने जनादेश के लिए चुना है. उनकी भी लोगों के प्रति कुछ जिम्मेदारियां है. राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद पर होकर इस तरह का ब्यान बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें चाहिए कि इस तरह की बयानबाजी करने के बजाय प्रदेश की खराब सड़कों की हालत को दुरुस्त किया जाए.
राजेंद्र राणा ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दौर में लोग उनसे मिलने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समय में जनता को उनसे मिलने के लिए रोका जाता है, जो बहुत दुखदायी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि लोगों से मुलाकात करने से बचने की बजाए लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें हल करने के लिए काम करें.
ये भी पढ़ें: झाकड़ी में वन विभाग ने पिंजरे में कैद किया तेंदुआ