हमीरपुरः भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने जिला परिषद हमीरपुर में भाजपा समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने का दावा किया है. उनका कहना है कि चुनावी नतीजों के बाद जो समीकरण बने हैं, उसके बाद भाजपा का जिला परिषद हमीरपुर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनना तय है. हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने यह बयान दिया है. 28 जनवरी को हमीरपुर के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा इसके लिए अब सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
भाजपा समर्थित 9 प्रत्याशियों ने हासिल की है जीत
भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि चुनावी नतीजे निकलने के बाद ही स्पष्ट है कि आसानी से जिला परिषद हमीरपुर में भाजपा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेगा. जानकारी के मुताबिक भाजपा समर्थित 9 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस महज 6 सीट पर ही सिमट गई है. 2 वार्ड में आजाद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, जबकि 1 वार्ड में सीपीआईएम के प्रत्याशी ने कांग्रेस और भाजपा को मात दी है. आजाद प्रत्याशियों के रूप में जीत हासिल करने वाले दोनों प्रत्याशी भाजपा से ताल्लुक रखते हैं.
ऐसे में जिला परिषद हमीरपुर पर भाजपा का कब्जा तय माना जा रहा. जिला परिषद हमीरपुर में बहुमत के लिए कुल 10 सीट चाहिए. ऐसे में भाजपा की राह आसान लग रही है 9 सीट पर जीत के साथ भाजपा आजाद प्रत्याशियों को साथ लेकर जिला परिषद हमीरपुर पर जीत का परचम लहरा सकती है.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना योद्धाओं को निजी होटल खिला रहा कच्ची रोटी! वीडियो वायरल