हमीरपुर/बड़सर: विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रदेश की जयराम सरकार से अपील की है कि वो बोर्ड परीक्षाओं के समय पर पुनर्विचार करे. शिक्षा विभाग ने मार्च में नॉन बोर्ड और अप्रैल में बोर्ड की परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है, जोकि विद्यार्थियों के हित में नहीं है सरकार को शिक्षा विभाग के इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.
नॉन बोर्ड की परीक्षा अप्रैल और बोर्ड की परीक्षा मई में करवाएं
विधायक कहा कि नॉन बोर्ड की परीक्षा अप्रैल और बोर्ड की परीक्षाएं मई माह में करवाएं, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश भर के स्कूल पिछले एक साल से बन्द थे. प्रदेश में विद्यार्थियों की पढ़ाई बेशक ऑनलाइन चलती रही, लेकिन व्यवहारिक तौर पर स्कूल में विद्यार्थियों का आना कुछ दिन पहले शुरू हुआ है. अधिकतर विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई को पटरी पर लाकर परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिया गया मौजूदा समय बेहद कम है. जिस कारण विद्यार्थी परीक्षा को लेकर काफी तनाव में है.
विद्यार्थियों को तैयारी के लिए मिले 1 माह का अतिरिक्त समय
विधायक लखनपाल ने कहा कि अभिभावकों और अध्यापकों परीक्षा के लिये बच्चों को परीक्षा के लिए इतने कम समय में मानसिक तौर पर तैयार करना एक टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. सरकार को चाहिए कि छात्र हित के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए एक माह का अतरिक्त समय दिया जाए ताकि बच्चों पर अतरिक्त मानसिक तनाव न बने और बच्चे बेहतर तरीके से परीक्षाओं की तैयारी करके अच्छा रिजल्ट लाकर उज्जवल भविष्य की तरफ अपने कदम बढ़ाएं.
ये भी पढे़ं: करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे सीएम, कुलपति ने दी जानकारी