ETV Bharat / state

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग, भाजपा पर लगाए संगीन आरोप

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:32 PM IST

हमीरपुर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले के बाद इस विभाग को देखने वाले मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

Congress MLA Indra Dutt Lakhan Pal
कांग्रेसी विधायक इंद्र दत्त लखन पाल

हमीरपुर: स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार जयराम सरकार पर निशाना साध रहा है. विपक्ष का कहना है कि कोरोना संकट के दौरान स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों के घोटाले होना शर्मनाक हैं. प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में हुए घोटाले की जिम्मेदारी ले और जनता से माफी मांगे.

वहीं, हमीरपुर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले के बाद इस विभाग को देखने वाले मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. ताकि सही तरीके से इस घोटाले की जांच हो सके और लोगों के सामने सच्चाई आ सके.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि कांग्रेसी नेता लगातार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस्तीफे की मांग कर रहे है. शनिवार को हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर कांग्रेसी विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने कहा कि महामारी के दौर में इस तरह का घोटाला सामने आना अपने आप में शर्मनाक है.

विधायक ने कहा कि यह तो एक प्रकरण है जो कि सामने आ गया, लेकिन इससे पहले भी आयुर्वेद विभाग में और स्वास्थ्य विभाग में कई घोटाले हुए हैं. उनका कहना है कि कोरोना काल में जितनी भी खरीद-फरोख्त स्वास्थ्य विभाग ने की है उसकी संपूर्ण जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जितनी भी कंपनियों को इस दौर में सप्लाई आर्डर मिले हैं उन कंपनियों के तार भाजपा से जुड़े हुए नजर आए हैं ऐसे में हर मामले की जांच जरूरी.

हमीरपुर: स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार जयराम सरकार पर निशाना साध रहा है. विपक्ष का कहना है कि कोरोना संकट के दौरान स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों के घोटाले होना शर्मनाक हैं. प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में हुए घोटाले की जिम्मेदारी ले और जनता से माफी मांगे.

वहीं, हमीरपुर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले के बाद इस विभाग को देखने वाले मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. ताकि सही तरीके से इस घोटाले की जांच हो सके और लोगों के सामने सच्चाई आ सके.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि कांग्रेसी नेता लगातार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस्तीफे की मांग कर रहे है. शनिवार को हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर कांग्रेसी विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने कहा कि महामारी के दौर में इस तरह का घोटाला सामने आना अपने आप में शर्मनाक है.

विधायक ने कहा कि यह तो एक प्रकरण है जो कि सामने आ गया, लेकिन इससे पहले भी आयुर्वेद विभाग में और स्वास्थ्य विभाग में कई घोटाले हुए हैं. उनका कहना है कि कोरोना काल में जितनी भी खरीद-फरोख्त स्वास्थ्य विभाग ने की है उसकी संपूर्ण जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जितनी भी कंपनियों को इस दौर में सप्लाई आर्डर मिले हैं उन कंपनियों के तार भाजपा से जुड़े हुए नजर आए हैं ऐसे में हर मामले की जांच जरूरी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.