हमीरपुर: बिझड़ी में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी. मृतक के परिवार से कोई भी उनके अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आया. जब यह जानकारी बड़सर विधायक लखनपाल को मिली तो वह तुरंत मृतक के घर पहुंचे और पार्थिव देह को शमशान घाट पहुंचाया. इतना ही नहीं विधायक ने पार्थिव देह का अंतिम संस्कार भी खुद करवाया.
कोरोना संक्रमित के शव को उठाने नहीं पहुंचा परिवार
बड़सर के विधायक लखनपाल को मोबाइल पर सूचना मिली की भकरेड़ी पंचायत में किसी परिवार के एक सदस्य की कोरोना से मौत हो गई है. साथ ही यह भी पता चला कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को उठाने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा. ऐसे में विधायक खुद शव उठवाने के लिए पहुंच गए. इस दौरान विधायक के बेटे और उनके निजी सहायक भी उनके साथ थे.
बड़सर विधायक लखनपाल ने करवाया अंतिम संस्कार
दरअसल जब मृतक के के शरीर को उठाने के लिए कोई आगे नहीं आया तो मृतक के बेटे ने इसकी सूचना विधायक के निजी सहायक को दी. निजी सहायक ने यह सूचना विधायक के बेटे रिशु लखनपाल को दी. रिशु ने यह जानकारी अपने पिता विधायक लखनपाल को दे दी. सूचना मिलते ही सभी पीपीई किट पहनकर मौके पर पहुंचे और शव को शमशान घाट पहुंचाया और अंतिम संस्कार भी करवाया.
ये भी पढ़ें: मानवता शर्मसार! मां के शव को कंधे पर उठाकर अकेला श्मशानघाट पहुंचा बेटा, विक्रमादित्य ने बताया शर्मनाक